scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ब्लॉन्ड हेयर में नरगिस फाखरी का नया लुक, ट्रोल्स ने पूछा लिप सर्जरी क्यों करवा ली?

नरगिस फाखरी
  • 1/10

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी बॉयफ्रेंड संग अपने वेकेशन फोटोज को लेकर चर्चा में हैं. इटली में खाना बनाने से लेकर शहर की खूबसूरत सड़कों पर घूमते नरगिस ने कई फोटोज वायरल हुई थीं. तस्वीरों की इस कड़ी में उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन लुक को भी साझा किया था. जहां कई लोगों को नरगिस का ये लुक पसंद आया, वहीं कुछ ने एक्ट्रेस के होठों को देख उन्हें ट्रोल कर दिया. 

नरगिस फाखरी
  • 2/10

यूजर्स नरगिस के इस ट्रांसफॉर्मेशन से नाखुश नजर आए. कई लोगों ने उन्हें इस बदले हुए लुक को गंदा बताया तो किसी ने कहा नरगिस के इस लुक को प्लास्ट‍िक सर्जरी की देन बताया. 
 

नरगिस फाखरी
  • 3/10

फोटो में नरगिस ब्लॉन्ड हेयर, खूबसूरत आई मेकअप और रेड लिपस्ट‍िक लगाए नजर आ रही हैं. ब्राइडल मेकअप आर्ट‍िस्ट ने नरगिस को सुंदर बनाने की कोश‍िश की, पर शायद लोगों को ये पसंद नहीं आया. 

Advertisement
नरगिस फाखरी
  • 4/10

एक यूजर ने लिखा 'OMG ये लड़की प्लास्ट‍िक सर्जरी से पहले सुंदर लगती थी. मैं सोचती हूं कि उनके दिमाग में क्या आया कि उन्होंने सर्जरी करवा ली. बेचारी.' एक यूजर ने तो नरगिस को डॉनल्ड डक ही कह दिया. 

नरगिस फाखरी
  • 5/10

दूसरे यूजरे ने लिखा 'भूतनी', तो अन्य ने लिखा ', नैचुरल लुक खो दिया है.' 'अपने चेहरे के साथ ये ख‍िलवाड़ बहुत ज्यादा हो गया है.' एक ने अफसोस जताते हुए लिखा 'ये क्या कर दिया'. 

नरगिस फाखरी
  • 6/10

आगे और भी कई यूजर्स ने नरगिस के होठों पर कमेंट किया है. एक ने न‍िगेट‍िव तरीके से नरग‍िस की तुलना प्र‍ियंका और करीना से की. लिखा 'क्या करीना अब भी पाउट क्वीन है या फिर प्र‍ियंका को ये टाइटल दे देना चाह‍िए.' 

नरगिस फाखरी
  • 7/10

कुछ समय पहले नरगिस फाखरी ने फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में प्लास्ट‍िक सर्जरी को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि अगर मुझे ठीक लगता है तो मैं ये करूंगी. ट्रॉमा से जूझ रहे लोगों के लिए प्लास्ट‍िक सर्जरी लाई गई है. अगर आप प्लास्ट‍िक सर्जरी से कुछ एक्स्ट्रा पा सकते हैं तो फिर क्यों नहीं. 

नरगिस फाखरी
  • 8/10

नगर‍िस की पुरानी तस्वीरों को देखें तो उनमें एक्ट्रेस के पतले होंठ नजर आते हैं. लेक‍िन बाद में जब वे कुछ फिल्मों में नजर आईं तो उनके होंठो में बदलाव देखा गया. जिसके बाद लोग ये कयास लगाने लगे कि उन्होंने होंठों की प्लास्ट‍िक सर्जरी करवाई है. 
 

नरगिस फाखरी
  • 9/10

एक्ट्रेस के कर‍ियर की बात करें तो नरगिस ने हिंदी सिनेमा में अपने अभ‍िनय का लोहा मनवाया है. उन्होंने 2011 में फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. 

Advertisement
नरगिस फाखरी
  • 10/10

रॉकस्टार के अलावा नरगिस मद्रास कैफे, फटा पोस्टर निकला हीरो, किक, स्पाई, अजहर, हाउसफुल 3, डिशूम, बैंजो, तोरबाज में नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement
Advertisement