scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

2 महीने का हुआ नताशा-हार्दि‍क का बेटा, दादी ने पोते को गोद में लि‍ए शेयर की फोटो

नताशा बेटे अगस्त्य के साथ
  • 1/10

एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टानकोविक और क्रिकेटर हार्द‍िक पंड्या का बेटा अगस्त्य 2 महीने का हो गया है. इस ओकेजन पर नताशा ने बेटे अगस्त्य संग अपनी फोटोज शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अगस्त्य की दादी नल‍िनी पंड्या संग भी बेटे की तस्वीर साझा की है. अगस्त्य की दादी ने भी सोशल मीड‍िया पर पोते संग खूबसूरत यादों को शेयर किया है. 
 

नल‍िनी पंड्या पोते अगस्त्य के साथ
  • 2/10

इनमें हार्द‍िक की मां पोते को गोद में लिए मुस्कुराती देखी जा सकती हैं, वहीं अगस्त्य जीभ निकाले कैमरे की ओर देखता नजर आ रहा है. नलिनी ने पोते के साथ और भी फोटोज शेयर की है.

नल‍िनी पंड्या पोते अगस्त्य के साथ
  • 3/10

अगस्त्य के एक महीने होने पर भी नल‍िनी ने पोते के साथ तस्वीर शेयर की थी. इसमें अगस्त्य उनकी गोद में सोता हुआ नजर आया. 
 

Advertisement
नताशा बेटे अगस्त्य और हार्द‍िक की माता-प‍िता के साथ
  • 4/10

वहीं दूसरी फोटो में वे नताशा और अगस्त्य के दादा यानी हार्द‍िक पंड्या के प‍िता हिमांशु पंड्या संग नजर आ रही हैं. इसे अगस्त्य प्रैम में खेलता हुआ देखा जा सकता है. अगस्त्य के एक महीने होने पर केक कट‍िंग सेरेमनी भी रखी गई थी. 
 

नताशा-हार्द‍िक फैमिली के साथ
  • 5/10

ये पहली बार है जब नताशा ने अपनी सास नल‍िनी पंड्या की फोटो शेयर की है, लेक‍िन इसका यह मतलब नहीं कि दोनों में बॉन्ड‍िंग नहीं है. नल‍िनी के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो उन्होंने नताशा के साथ अपनी फोटोज शेयर की है. 
 

नल‍िनी पंड्या पोते अगस्त्य के साथ
  • 6/10

इनमें दोनों सास-बहू की हैप्पी मोमेंट्स देखे जा सकते हैं. नताशा की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के समय भी नल‍िनी उनके साथ थीं. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि नल‍िनी ने नताशा की प्रेग्नेंसी फेज में उनका पूरा साथ दिया. 
 

नल‍िनी पंड्या पोते अगस्त्य के साथ
  • 7/10

वहीं बात करें हार्द‍िक की तो वे इस समय दुबई में आईपीएल मैच में लगे हुए हैं. अपने खेल और टीम के प्रति उनका फोकस तो है ही, साथ ही साथ बेटे और नताशा के लिए भी वे समय निकाल लेते हैं. 
 

नताशा बेटे अगस्त्य के साथ
  • 8/10

हार्द‍िक ने हाल ही में दोनों की फोटो शेयर कर उन्हें अपना चियर स्क्वाड बताया. नताशा भी बेटे संग हार्द‍िक को घर बैठे चियर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं. वे पहले भी उनकी हिम्मत बढ़ाती नजर आई हैं. 
 

नताशा-हार्द‍िक
  • 9/10

मालूम हो कि हार्द‍िक और नताशा ने जनवरी में अपनी सगाई की घोषणा की और फिर मई के आख‍िरी दिन अपने घर आने वाले नए सदस्य का ऐलान किया. इस अनाउंसमेंट के बाद चारों ओर से उन्हें जमकर बधाई मिली थी. 
 

Advertisement
नताशा बेटे अगस्त्य के साथ
  • 10/10

Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement