क्रिकेटर हार्दिक पंड्या इस साल अपने बर्थडे पर अपने परिवार से दूर दुबई में हैं. ऐसे में उन्हें याद करते हुए हार्दिक की हमसफर नताशा स्टानकोविक ने रोमांटिक फोटोज शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. इन तस्वीरों में दोनों की यादगार लम्हें मौजूद हैं.
यह तस्वीर उस वक्त की है जब हार्दिक ने दुबई में नताशा को प्रपोज किया था. उन दोनों के लिए तो यह पल यादगार है ही, साथ में उनके फैंस के लिए भी यह एक इंपोर्टेंट मोमेंट था.
वहीं दूसरी फोटो नताशा की प्रेग्नेंसी फेज की है. हार्दिक, नताशा की बेली किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक और तस्वीर में दोनों का कैंडिड मोमेंट भी कैप्चर्ड है.
नताशा ने ये फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे फेवरेट, मेरे बेस्ट फ्रेंड और मेरे प्यार को हैप्पी बर्थडे. तुम हमारी जिंदगी में इतनी खुशियां लेकर आए. मैं शुक्रगुजार हूं तुम्हारी और हर उस पल का जो तुम्हारे साथ बिताए'.
'तुम्हारे वापस लौटने का और इंतजार नहीं कर सकती. खासकर अगस्त्य के साथ तुम्हारे वक्त बिताने का क्योंकि सबसे ज्यादा वहीं तुम्हें मिस कर रहा है. तुम बेस्ट हो और हम तुम्हें बहुत मिस कर रहे हैं. हमेशा चमकते रहो और प्रेरित करते रहो. तुम पूरी दुनिया की खुशियां डिजर्व करते हो'.
नताशा ने हार्दिक और बेटे अगस्त्य की खूबसूरत फोटोज के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो को देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.
मालूम हो, हार्दिक और नताशा ने जनवरी में अपनी इंगेजमेंट की खबर दी थी. दोनों उस वक्त दुबई में थे जहां से उन्होंने पूरी दुनिया को इस खुशी के मौके का हिस्सा बनाया.
31 मई को उन्होंने अपनी फैमिली में आने वाले नए मेहमान की अनाउंसमेंट कर सभी को फिर एक बार बड़ा सरप्राइज दिया. दुनियाभर से उनके फैंस ने उन्हें बधाई मैसेजेज भेजे.
कुछ समय बाद अगस्त में नताशा और हार्दिक ने बेटे अगस्त्य का स्वागत किया. लॉकडाउन में उनके इस गुडन्यूज ने दूसरों को भी खुशी दी और लोगों ने उन्हें बधाई दी.