scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

घर बैठे हार्द‍िक को चियर कर रही हैं नताशा, बेटे संग ब्लू ड्रेस में शेयर की फोटो

नताशा स्टानकोविक
  • 1/9

नताशा स्टानकोविक इस वक्त अपने बेटे के साथ घर में हैं, वहीं उनके मंगेतर क्रिकेटर हार्द‍िक पंड्या आईपीएल 2020 के लिए दुबई में हैं. दोनों भले ही एक-दूसरे से दूर हैं लेक‍िन नताशा अपने नन्हे से बेटे के साथ हार्द‍िक का मनोबल बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. वे घर से ही तस्वीरों के जर‍िए हार्द‍िक और उनकी टीम को चियर कर रही हैं. 
 

नताशा स्टानकोविक
  • 2/9

नताशा ने बेटे को गोद में लिए फोटोज शेयर किए जिसमें दोनों ही मुंबई इंड‍ियंस के ड्रेस कलर कोड से मैच करते नीले रंग के कपड़ों में नजर आए. तस्वीर के साथ नताशा ने हार्द‍िक पंड्या, क्रुणाल पंड्या और उनकी टीम मुंबई इंड‍ियंस को टैग किया. 
 

नताशा स्टानकोव‍िक-हार्द‍िक पंड्या
  • 3/9

नताशा का यह सिंपल वे ऑफ एक्सप्रेशन हार्द‍िक और उनकी टीम के लिए खास था. मुंबई इंड‍ियंस टीम ने भी इसपर रिस्पॉन्ड किया है. 
 

Advertisement
नताशा स्टानकोव‍िक-वैभव पंड्या
  • 4/9

नताशा के अलावा हार्द‍िक के भाई वैभव पंड्या ने भी अपने दोनों भाईयों को प्रोत्साहित किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैमिली के साथ लाइव चैट करते वीड‍ियो शेयर की है. इसी के साथ नताशा के साथ ब्लू जर्सी पहने फोटो भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. 
 

नताशा स्टानकोव‍िक-हार्द‍िक पंड्या
  • 5/9

बेटे के जन्म के कुछ दिनों बाद ही हार्द‍िक आईपीएल की तैयारी के लिए भारत से दुबई रवाना हो गए थे. ऐसे में नताशा पिछले दो महीने से घर पर अकेली हैं. 
 

नताशा स्टानकोव‍िक
  • 6/9

नताशा ने कई बार हार्द‍िक को मिस करते हुए फोटोज भी शेयर किए हैं. पिछले दिनों स्व‍िमिंग पूल में रिलैक्स करते एक्ट्रेस ने दोनों की फोटो शेयर की थी. 
 

नताशा स्टानकोव‍िक-हार्द‍िक पंड्या
  • 7/9

हार्दिक भी नताशा और अपने बेटे को बहुत मिस करते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने तीनों के एक ऑनलाइन वीड‍िृयो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें उनका बेटा भी दिखाई दे रहा है. 
 

नताशा स्टानकोव‍िक-हार्द‍िक पंड्या
  • 8/9

हार्दिक और नताशा ने बेटे का नाम अगस्त्य रखा है. ज्ञात हो कि इसी साल न्यू ईयर पर दोनों ने सगाई की थी. उन्होंने दुबई से इंगेजमेंट की तस्वीर शेयर कर सबको चौंका दिया था.
 

हार्द‍िक पंड्यया बेटे अगसत्य के साथ
  • 9/9

कुछ महीनों बाद प्रेग्नेंसी की खबर अनाउंस कर उन्होंने एक बार फिर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. उनकी इस खुशी में उनके दोस्त, पर‍िवार और फैंस सभी शामिल हुए. 
 

Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement