scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बेहद क्यूट है नताशा-हार्दिक का बेटा अगस्त्य, तस्वीरों में देखें ट्यूनिंग

नताशा स्टानकोव‍िक-हार्द‍िक पंड्या-बेटा अगस्त्य
  • 1/8

इंग्लैंड के ख‍िलाफ अहमदाबाद में टी-20 का आखिरी मुकाबला जीतने के बाद टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़ी वहां से निकल चुके हैं. नताशा स्टानकोव‍िक ने फ्लाइट से हार्द‍िक पंड्या और बेटे अगस्त्य संग अपनी सेल्फी शेयर कर पुणे तक के अपने सफर की झलक दिखाई है. 

नताशा स्टानकोव‍िक-हार्द‍िक पंड्या-बेटा अगस्त्य
  • 2/8

हार्द‍िक और बेटे अगस्त्य की ये तस्वीरें बेहद प्यारी हैं. एक फोटो में हार्द‍िक और अगस्त्य सोते दिख रहे हैं तो वहीं उनकी दूसरी तस्वीर तीनों की सेल्फी भी है. 

हार्द‍िक पंड्या-बेटा अगस्त्य
  • 3/8

हार्द‍िक ने भी इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ फ्लाइट में मस्ती करते अपनी फोटो साझा की है. उन्होंने कैप्शन में अहमदाबाद को धन्यवाद देते हुए लिखा- 'थैंक्यू अहमदाबाद...मेरा हमेशा का ट्रैवल पार्टनर...जल्द मिलता हूं पुणे'. हां तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हार्द‍िक पर‍िवार के साथ इस वक्त पुणे में हैं. 
 

Advertisement
हार्द‍िक पंड्या-बेटा अगस्त्य
  • 4/8

इनमें हार्द‍िक बेटे को बेबी कैर‍ियर में लिए नजर आए. जबक‍ि नताशा दोनों बाप-बेटे की तस्वीरें ले रही थीं. हार्द‍िक और अगस्त्य को हंसते देख कहा जा सकता है कि फ्लाइट में उनका सफर एंटरटेन‍िंग रहा होगा. 

नताशा स्टानकोव‍िक-बेटा अगस्त्य
  • 5/8

हार्द‍िक का एक वीड‍ियो भी वायरल है जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा समेत टीम इंड‍िया के बाकी ख‍िलाड़ी भी पुणे एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. हार्द‍िक बेटे को लिए आगे-आगे चलते दिखे तो वहीं नताशा सामान लिए पीछे-पीछे चलती दिखीं.  

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली बेटी वामिका के साथ
  • 6/8

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी अपनी बेटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. तीनों को पहली बार घर से बाहर देखा गया. उनकी फोटोज सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हैं. 

हार्द‍िक पंड्या-बेटा अगस्त्य
  • 7/8

सोशल मीड‍िया पर हार्द‍िक अक्सर बेटे और नताशा संग अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. हर बार अगस्त्य की क्यूटलेस से ओत-प्रोत तस्वीरें फैंस को लुभा जाती हैं. 
 

नताशा स्टानकोव‍िक-हार्द‍िक पंड्या
  • 8/8

मालूम हो हार्द‍िक और नताशा पिछले साल जुलाई में अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने. बेटे के जन्म के बाद दोनों कई दिनों तक सुर्ख‍ियों में बने रहे. उन्होंने जनवरी 2020 में अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी. जिसके कुछ महीने बाद बेटे के जन्म की खबर ने फैंस को डबल सरप्राइज दिया था.   

Photos: @natasastankovic_official & hardikpandya_official 
 

Advertisement
Advertisement