scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

हाथों में चूड़ा-मेहंदी, शादी के बाद सिंपल लुक में नजर आईं वरुण धवन की दुल्‍हनिया

नताशा दलाल
  • 1/8

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के चर्चे खूब हुए. शादी के बाद उनकी वेड‍िंग फोटोज काफी वायरल हुए थे. शादी के बाद जहां वरुण अपने रेगुलर वर्क में जुट गए, वहीं उनकी पत्नी नताशा दलाल भी घर के बाहर स्पॉट की गईं. शादी के बाद पहली बार नताशा पहली बार घर के बाहर नजर आईं. उन्हें सैलून से न‍िकलते देखा गया.
 

नताशा दलाल
  • 2/8

इस दौरान उन्होंने ब्लैक कैजुअल आउटफ‍िट पहना हुआ था. उनके हाथों में चूड़ा, कानों में हूप्स और गले में पतली से चैन देखी जा सकती है. उनके हाथ और पैरों की मेहंदी भी साफ नजर आ रही है. 
 

नताशा दलाल
  • 3/8

यूं तो नताशा दलाल लाइमलाइट में आना कम ही पसंद करती हैं, पर शादी के बाद अब शायद इसमें बदलाव आए. नताशा ने ब्लैक मास्क और हैंडबैग लिया हुआ था. 
 

Advertisement
नताशा दलाल-वरुण धवन
  • 4/8

शादी में नताशा ऑफ व्हाइट हेवी एंब्रॉयडरी लहंगे में कमाल की नजर आईं थी. इसके साथ उन्होंने डायमंड जूलरी कैरी की. वरुण ने भी कलर कोर्ड‍िनेट करते हुए शेरवानी पहनी थी. 
 

नताशा दलाल
  • 5/8

नताशा दलाल खुद फैशन डिजाइनर हैं और और उन्होंने अपने ही लेबल 'नताशा दलाल लेबल' का लहंगा पहना है. उन्होंने अपना लहंगा खुद डिजाइन किया था.
 

नताशा दलाल-वरुण धवन
  • 6/8

शादी के बाद नताशा और वरुण की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं. उनके वरमाला से लेकर फेरों तक की फोटोज सामने आईं और फैंस ने उन्हें काफी पसंद भी किया. 
 

नताशा दलाल
  • 7/8

बता दें नताशा दलाल मुंबई बेस्ड फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (FIT), न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है. वे 2013 में भारत वापस आ गई थीं.
 

नताशा दलाल
  • 8/8

भारत आने के बाद उन्होंने खुद का डिजाइन हाउस लॉन्च किया. उनके इस फैशन डिजाइन हाउस का नाम नताशा दलाल लेबल है. उनका यह लेबल ब्राइडल और वेड‍िंग आउटफिट्स के लिए मशहूर है. 
 

Advertisement
Advertisement