अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. नव्या अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. ऐसे में अब नव्या ने शुक्रवार शाम दोस्तों संग की मस्ती की तस्वीरें शेयर की हैं. उनके साथ इन फोटोज में उनकी दोस्त खुशी कपूर भी नजर आ रही हैं.
नव्या नवेली नंदा, शुक्रवार शाम को दोस्तों संग एक पार्टी में शामिल हुई थीं. ऐसे में उन्होंने खूबसूरत ब्लैक ड्रेस और मैचिंग ब्लैक श्रग को पहना था. खुले बालों के साथ नव्या ने गले में क्यूट चेन डाली हुई थी.
इन तस्वीरों में नव्या नवेली नंदा के साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर नजर आ रही हैं. तस्वीर में नव्या खुशी को गले लगा रही हैं. दोनों एक बालकनी में रखे रेड सोफा पर बैठे हुए हैं और खुशी-खुशी कैमरा के लिए पोज कर रहे हैं.
इसके अलावा नव्या ने खुद की सोलो फोटोज को भी इस बालकनी में खिंचवाया है. यह बालकनी पौधों और खूबसूरत फेयरी लाइट्स से सजी है. नव्या ने अलग-अलग पोज देते हुए फोटो खिंचवाई हैं. फोटो के बैकग्राउंड में खूबसूरत आसमान को देखा जा सकता है.
नव्या ने फोटोज को शेयर करते हुए कोई कैप्शन नहीं दिया है. हलांकि उन्होंने फोटो के लाइट बल्ब की इमोजी लगाई हैं. वहीं खुशी कपूर ने फोटोज के कैप्शन में व्हाइट हार्ट इमोजी के साथ लिखा है - पार्टनर. नव्या की मां श्वेता बच्चन ने कमेंट लिया, 'Love these.'
बता दें कि खुशी कपूर इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. खबर है कि इस फिल्म में उनके साथ सुहाना खान और नव्या नवेली के छोटे भाई अगस्त्य नंदा होंगे. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर करने वाली हैं.
बताया जा रहा है कि जोया की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह आर्ची कॉमिक्स पर आधारित होगी. नेटफ्लिक्स पर रिवरडेल नाम की सीरीज पहले से ही है, जो आर्ची कॉमिक्स पर आधारित है. नेटफ्लिक्स के पास इस शो के इंटरनेशनल राइट्स हैं.