scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मोहाली की सड़कों पर उतरीं नवाजुद्दीन की ये एक्ट्रेस, सिंगिंग की दुनिया में हैं फेमस

सुनंदा शर्मा
  • 1/9

पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का म्यूज‍िक वीड‍ियो 'बार‍िश की जाए' ने फैंस के बीच काफी अच्छा रिस्पॉन्स हास‍िल किया था. इस वीड‍ियो में नवाजुद्दीन के साथ एक फ्रेश चेहरा नजर आईं थीं. ये कोई और नहीं बल्क‍ि प्लेबैक सिंगर और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा हैं. सुनंदा अपने गाने के लिए मशहूर हैं. इस कोरोना काल में सुनंदा ने भी लोगों के वैक्सीनेशन का बीड़ा उठाया है. आइए जानें कौन है सुनंदा और कैसे वे लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरुक कर रही हैं. 

सुनंदा शर्मा-नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी
  • 2/9

नवाजुद्दीन के साथ बार‍िश की जाए एल्बम में सुनंदा एक मानस‍िक रूप से कमजोर लड़की के रूप में नजर आईं थी. लेक‍िन पर्दे पर यह लड़की रियल लाइफ में लोगों में जागरुकता संदेश फैलाने का काम कर रही हैं.

सुनंदा शर्मा
  • 3/9

सुनंदा ने वैक्सीनेशन ड्राइव के जर‍िए लोगों को वैक्सीन दिलाने का बीड़ा उठाया है. वे मोहाली में सड़क पर उतरकर आते-जाते लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने को जागरुक कर रही हैं. अपनी टीम के साथ सुनंदा ने कई तस्वीरें भी साझा की है. 

Advertisement
सुनंदा शर्मा
  • 4/9

वे आए दिन वैक्सीनेशन से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती हैं. सुनंदा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैक्सीनेशन ड्राइव की फोटोज और वीड‍ियोज भी देखे जा सकते हैं. 

सुनंदा शर्मा
  • 5/9

गुरदासपुद, पंजाब की सुनंदा शर्मा ने कवर सॉन्ग्स और यूट्यूब  पर अपने वीडियो रिकॉर्ड‍िंग्स शेयर कर सिंगिंग कर‍ियर में शुरुआत की थी. धीरे-धीरे वे सोशल मीड‍िया पर पॉपुलर होती गईं. 2016 में सुनंदा ने 'ब‍िल्ली आंख' गाने से सिंगल डेब्यू किया. 

सुनंदा शर्मा
  • 6/9

सुर की धनी सुनंदा की झोली में और भी ऑफर्स आते गए. उन्होंने पटाखे, जट यमला, कोके, मोरनी, नानकी दा वीर, पागल नहीं होना जैसे पंजाबी ह‍िट्स दिए. 
 

सुनंदा शर्मा
  • 7/9

उनकी आवाज बॉलीवुड तक पहुंची और 2018 में फिल्म नवाबजादे में उन्होंने बादशाह के म्यूज‍िक 'तेरे नाल नचना' में अपनी आवाज दी. इसके बाद फिल्म लुका छुपी में पोस्टर लगवा दो और जय मम्मी दी में मम्मी नू पसंद गाने गाए. 

सुनंदा शर्मा-सोनू सूद
  • 8/9

सुनंदा शर्मा नवाजुद्दीन ही नहीं बल्क‍ि सोनू सूद के साथ भी काम कर चुकी हैं. सोनू के साथ सुनंदा का म्यूज‍िक वीड‍ियो 'पागल नहीं होना' देखा जा चुका है. इसमें सुनंदा ने अपनी आवाज दी थी.  
 

सुनंदा शर्मा
  • 9/9

सुनंदा ने एक्ट‍िंग में भी हाथ आजमाया है. उन्होंने 2018 में पंजाबी मूवी सज्जन सिंह रंगरूत में जीत कौर का रोल निभाया. यह उनकी डेब्यू फिल्म है. फिलहाल संनुदा सिंगिंग में ही अपने कर‍ियर को संवार रही है.

Photos: Sunandasharma_official  

Advertisement
Advertisement
Advertisement