scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब प्रेग्नेंट नीना गुुप्ता के पास नहीं थे डिलीवरी के लिए पैसे, अकाउंट में पड़े थे सिर्फ 2 हजार

नीना गुप्ता-मसाबा
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी सच कहूं तो, इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. ये किताब नीना गुप्ता की जिंदगी के कई राज खोलती है. नीना की बेटी मसाबा ने इंस्टा पर ऑटोबायोग्राफी की चुनिंदा लाइनों को शेयर किया है, जहां नीना गुप्ता की प्रेग्नेंसी और उस दौरान हुई आर्थिक तंगी का जिक्र किया गया है. 

नीना गुप्ता-मसाबा
  • 2/8

बताया गया है कि जब नीना गुप्ता मसाबा को जन्म देने वाले थी तो उनके अकाउंट में इतने पैसे नहीं थे कि वो ऑपरेशन करा सके. नीना के अकाउंट में उस वक्त सिर्फ 2 हजार रुपये पड़े थे. 

नीना गुप्ता
  • 3/8


ऑटोबायोग्राफी में लिखा है- जैसे जैसे मेरी डिलीवरी डेट नजदीक आ रही थी मुझे चिंता सताने लगी थी. क्योंकि मेरे अकाउंट में थोड़े ही पैसे थे. तब मैं बच्चे का नैचुरल बर्थ ही करना अफोर्ड कर सकती थी क्योंकि उसमें ही 2 हजार रुपये लग सकते थे. 
 

Advertisement
नीना गुप्ता
  • 4/8


लेकिन मैं जानती थी कि अगर मुझे सी-सेक्शन कराना पड़े तो मैं मुसीबत में पड़ जाऊंगी. क्योंकि सर्जरी की कीमत 10 हजार थी. किस्मत से मेरी डिलीवरी से कुछ दिन पहले मुझे टैक्स रिम्बर्समेंट के 9000 रुपये मिले. तब जाकर मेरे अकाउंट का बैलेंस 12 हजार हुआ. अच्छा हुआ कि ये पैसा मुझे मिला. क्योंकि मेरे डॉक्टर ने मुझे जानकारी दी कि मेरा ऑपरेशन होगा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

नीना गुप्ता
  • 5/8


अपनी मां की जिंदगी का संघर्ष साझा करते हुए मसाबा ने पोस्ट में बताया कि अपनी मां की बायोग्राफी पढ़ उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. मसाबा लिखती हैं कि वे हर दिन जमकर मेहनत करती हैं ताकि जो वो डिजर्व करती हैं वो उनसे कोई छीन ना पाए. ताकि मैं अपनी मां का मुझे इस दुनिया में लाने के लिए शुक्रिया अदा कर सकूं.
 

नीना गुप्ता
  • 6/8


मसाबा के पिता पूर्व वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्डस हैं. नीना और विव का अफेयर था. लेकिन बाद में उनका रिश्ता टूट गया था. उन्होंने कभी शादी नहीं की. मसाबा के अपने पिता से भी अच्छे संबंध हैं. वहीं नीना ने विवेक मेहरा से शादी की है.

नीना गुप्ता-मसाबा
  • 7/8


नीना गुप्ता के काम की बात करें उनकी सरदार का ग्रैंडसन बीते दिनों रिलीज हुई है. इसमें अर्जुन कपूर लीड रोल में दिखे. नीना प्रोफेशनली काफी अच्छा कर रही हैं. फिल्म बधाई हो से नीना गुप्ता के करियर को नई दिशा मिली है.
 

नीना गुप्ता-मसाबा
  • 8/8


नीना गुप्ता की जिंदगी रोलर कोस्टर राइड की तरह रही है. तभी तो उनकी ऑटोबायोग्राफी को पढ़ने के लिए फैंस उत्साहित हैं. सच कहूं तो... 14 जून को लॉन्च हो रही है.

PHOTOS: Neena and masaba gupta Instagram

Advertisement
Advertisement