scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'उम्र के हिसाब से चलो मैडम', शॉर्ट्स पहन गुलजार से मिलने पर ट्रोल हुईं नीना गुप्ता

नीना गुप्ता
  • 1/8

पिछले कुछ हफ्तों से नीना गुप्ता सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनकी किताब 'सच कहूं तो' लॉन्च हुई है. इसमें एक्ट्रेस ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. 

नीना गुप्ता
  • 2/8

विवियन रिचर्ड्स से अलग होने, शादी से पहले प्रेग्नेंट होने, पुराने शादी के प्रपोजल, काम ढूंढने से लेकर कई चीजों को लेकर एक्ट्रेस ने लिखा है. कई सेलेब्स ने नीना गुप्ता की किताब पढ़कर उन्हें बधाई दी है, लेकिन नीना गुप्ता दिग्गज लिरिसिस्ट गुलजार साहब से अपनी किताब पर राय लेना चाहती हैं. 

नीना गुप्ता
  • 3/8

अपनी यह दिली ख्वाहिश पूरी करने के लिए नीना गुप्ता हाल ही में गुलजार साहब के घर के बाहर स्पॉट हुईं. उन्होंने अपनी किताब गुलजार साहब को गिफ्ट की. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

Advertisement
नीना गुप्ता
  • 4/8

नीना गुप्ता ब्लू और व्हाइट कलर के शॉर्ट्स और टी-शर्ट में नजर आ रही हैं. वहीं, गुलजार साहब ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है. इसके साथ ही नीना ने पैपराजी को कई फोटोज भी दिए.

नीना गुप्ता
  • 5/8

नीना गुप्ता अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण भी चर्चा में बनी रहती हैं. गुलजार साहब से वह शॉर्ट्स पहनकर जब मिलने गईं तो कई यूजर्स के गले के नीचे यह बात नहीं उतरी. उन्होंने एक्ट्रेस को उनके कपड़े पहनने को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

नीना गुप्ता
  • 6/8

एक यूजर ने लिखा, "गुलजार साहब के पास आप गए थे तो आपको साड़ी पहनकर जाना चाहिए था, सॉरी, क्योंकि गुलजार साहब, गुलजार साहब हैं." इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, "वेस्टर्न कल्चर बिल्कुल खराब है. यह सब आपको पहनकर नहीं जाना चाहिए था. कम से कम अपनी उम्र का तो लिहाज कर लेतीं." 

नीना गुप्ता
  • 7/8

नीना गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में नजर आई थीं. इसमें अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे. 

नीना गुप्ता
  • 8/8

यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म को कुछ खास रिव्यू नहीं मिला. नीना के पास अभी कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह जल्द काम शुरू करेंगी.  

Advertisement
Advertisement