scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब शादी के लिए तैयार थीं नीना गुप्ता, आखिरी वक्त में शख्स ने कर दिया इनकार

नीना गुप्ता
  • 1/10

दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी सच कहूं तो रिलीज हो गई है. सोमवार को करीना कपूर खान ने इसे लॉन्च किया. इंस्टाग्राम पर दोनों एक्ट्रेसेज ने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान नीना ने खुलासा किया कि उनकी शादी होने वाली थी लेकिन आखिरी वक्त पर कैंसिल हो गई थी.

नीना गुप्ता
  • 2/10

इस घटना को याद करते हुए नीना ने कहा- आज भी मुझे नहीं पता क्या हुआ था. लेकिन मैं क्या कर सकती थी? मैं जिंदगी में आगे बढ़ गई. मैं उस शख्स से शादी करना चाहती थी. उनके माता-पिता के लिए मेरे दिल में बहुत इज्जत थी.
 

नीना गुप्ता
  • 3/10

नीना ने बताया कि वे उस शख्स के परिवार के साथ उनके घर पर रह रही थीं. सब तैयारी हो गई थी. लेकिन उस शख्स ने आखिरी मिनट में शादी तोड़ दी थी. नीना बोलीं- लोग कहते हैं मैंने अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जी, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं किया. जब भी मैं गलत हुई मैंने उसे स्वीकारा और जिंदगी में आगे बढ़ी.

Advertisement
नीना गुप्ता
  • 4/10

''मैं एक पति, बच्चा और सास ससुर चाहती थी. जब मैं दूसरों को देखती थी तो मुझे थोड़ी जलन होती थी. मैं किसी को ब्लेम नहीं करती हूं. मैं शराबी नहीं बनी क्योंकि मैं जो चाहती थी वो मुझे नहीं मिला.''
 

नीना गुप्ता
  • 5/10

नीना ने बताया कि अपनी जिंदगी के अहम सालों में अकेली रही हैं. उनका कोई प्रेमी और पति नहीं था. नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की हैं. नीना की जिंदगी हमेशा से खुली किताब रही हैं. अब उनकी बायोग्राफी रिलीज होने से फैंस को उन्हें और करीब से जानने का मौका मिलेगा.

नीना गुप्ता
  • 6/10


नीना गुप्ता ने अपनी बायोग्राफी में फिल्म इंडस्ट्री की राजनीति, कास्टिंग काउच को लेकर भी बात की है. नीना गुप्ता की निजी जिंदगी भी किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं रही है. नीना का पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड संग अफेयर था.
 

नीना गुप्ता
  • 7/10

इस अफेयर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. नीना गुप्ता और विवियन की एक बेटी भी है, जिसका नाम मसाबा है. हालांकि विवियन और नीना ने कभी शादी नहीं की. विवियन से रिश्ता टूटने के बावजूद नीना ने समाज की चिंता किए बिना मसाबा को जन्म देने का फैसला किया था.
 

नीना गुप्ता
  • 8/10

नीना गुप्ता अपनी जिंदगी में लंबे समय तक अकेली ही रही हैं. वे कई मौकों पर ये बात कहती आई हैं कि उनकी जिंदगी में एक पार्टनर की कमी रही. नीना ने ये भी बताया था कि उनके पिता उनके बॉयफ्रेंड थे. क्योंकि वे अपने पिता से सारी बातें शेयर कर लिया करती थीं.
 

नीना गुप्ता
  • 9/10

नीना गुप्ता ने अब चार्टड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी कर ली है. नीना अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. नीना का प्रोफेशनल फ्रंट भी शानदार चल रहा है. उनकी एक के बाद एक फिल्में आ रही हैं. ये मूवीज हिट हो या फ्लॉप, नीना का किरदार दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ जाता है.
 

Advertisement
नीना गुप्ता
  • 10/10

Photos: Neena Gupta Instagram
 

Advertisement
Advertisement