नीना गुप्ता इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' को लेकर चर्चा में हैं. इस किताब में नीना ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले हैं. प्रेग्नेंसी को लेकर कई सवाल और उनके जवाब एक्ट्रेस ने अपनी किताब में दिए हैं. अब सोनाली बेंद्रे संग बातचीत में नीना ने एक और राज की बात बताई है. नीना ने बताया कि क्यों उन्होंने शादी से पहले प्रेग्नेंट होने पर विवियन रिचर्ड्स के अलावा किसी और से शादी नहीं की.
नीना ने कहा- 'मैं खुद पर गर्व महसूस करती थी. मैं कहती थी कि नाम पाने या पैसों के लिए मैं शादी नहीं करूंगी. जैसा कि वो गे वाला किस्सा, मुझे शादी का ऑफर किया गया था यह कहकर कि मुझे नाम मिलेगा और मैं शादी के बाद भी जो चाहे वो कर सकती हूं. मैं वैसा कभी नहीं करती.'
नीना ने इस इनकार के पीछे विवियन रिचर्ड्स की भूमिका पर रोशनी डाली. उन्होंने कहा- 'मैं उस वक्त विवियन से जुड़ी हुई थी. हालांकि हम बहुत कम मिलते थे. पर काफी सालों तक ये कनेक्शन था.'
'मसाबा से भी एक जुड़ाव था. हम छुट्टियों पर एक साथ जाया करते थे. मसाबा या मैं उनके साथ जितना भी वक्त बिताती थी, वे बहुत अच्छे हुआ करते थे. हम घर से दूर थे इसलिए कोई परेशानी नहीं होती थी. अब उनकी एक पत्नी है और बच्चे हैं. मैं उन यादों को हमेशा याद करूंगी.'
'और मुझे उस वक्त किसी में दिलचस्पी भी नहीं थी. मैं बहुत खुश थी, हां परिस्थिति ऐसी थी कि हम एक साथ नहीं रह सकते थे, पर हमने जो भी पल एक साथ बिताया वो शानदार था. मैं बहुत खुश थी कि मसाबा उनके साथ वक्त बिता सकती थी.'
नीना ने अपने बारे में कई सीक्रेट्स रिवील किए हैं. उन्होंने बताया कि जब वे शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं, तो उन्हें सतीश कौशिक ने भी शादी का प्रपोजल दिया था. हालांकि नीना ने उसे स्वीकार नहीं किया और इस वजह से उनकी दोस्ती में आज भी कोई आंच नहीं आई.
अपनी ऑटोबायोग्राफी में नीना ने उस घटना का भी जिक्र किया जब एक प्रोड्यूसर ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया और रात बिताने के लिए कहा था. जब प्रोड्यूसर ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया तो उन्हें लग गया था कि कुछ तो गड़बड़ है.
ऑटोबायोग्राफी में नीना लिखती हैं, ''मेरे मन ने मुझे ऊपर नहीं जाने के लिए कहा. साथ ही मुझे लगा कि मुझे उसे नीचे लॉबी में आने के लिए कहना चाहिए.''
उन्होंने लिखा, ''इससे मेरा खून सूख गया.'' इसके बाद प्रोड्यूसर ने उसका बैग उसे थमा दिया और कहा कि उसे कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं किया जा रहा है, जिसके बाद नीना वहां से चली गईं.