scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मां बनने वाली हैं सिंगर नीति मोहन, शादी की सालगिरह पर साझा की खुशखबरी

नीति मोहन-न‍िहार पंड्या
  • 1/7

सिंगर नीति मोहन और एक्टर निहार पंड्या ने शादी की दूसरी सालगिरह पर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. नीति और निहार पेरेंट्स बनने को तैयार हैं और शादी की दूसरी सालगिरह पर उन्होंने अपने होने वाले बच्चे की अनाउंसमेंट की है. नीति मोहन ने इंस्टाग्राम पर हसबेंड निहार पंड्या के साथ फोटोज शेयर की हैं जिनमें उनका बेबी बंप देखा जा सकता है. 

नीति मोहन-न‍िहार पंड्या
  • 2/7

नीति मोहन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- '1+1= 3 मॉमी टू बी और डैडी टू बी...शादी की दूसरी सालगिरह से बेहतर मौका और क्या हो सकता था इसे अनाउंस करने का'. उनके इस पोस्ट पर सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है. 
 

नीति मोहन-न‍िहार पंड्या
  • 3/7

व्हाइट एंड यलो कॉम्बीनेशन वाली ड्रेस में नीति काफी क्यूट लग रही हैं. निहार नीति के बेबी बंप को किस करते और अपना प्यार जताते नजर आ रहे हैं. उनकी इन फोटोज को नीति की बहन मुक्त‍ि मोहन ने भी शेयर कर मौसी बनने की खुशी व्यक्त की है. 

Advertisement
नीति मोहन-न‍िहार पंड्या
  • 4/7

मुक्त‍ि मोहन ने अपनी बहन और जीजू को प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट और शादी की सालगिरह दोनों की बधाई दी. उन्होंने लिखा- 'Hawaiee मेरे छोटे से दिल!! इस दुनिया की खुश‍ियों से भरी चीजों से तुम्हें मिलाने का और तुम्हारी फेवरेस मासी बनने का इंतजार नहीं कर सकती. बधाई हो मेरी Neeni!!तुम दोनों हमारी जिंदगी के सभी चीजों को सुंदर बना देते हो. दुआ करती हूं तुम दोनों को सारा प्यार, सुरक्षा, कामयाबी और बाकी सब भरपूर मिले. हैप्पी सेकेंड एन‍िवर्सरी'. 
 

नीति मोहन-न‍िहार पंड्या
  • 5/7

कुछ समय पहले स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में नीति मोहन ने निहार से मुलाकात और अपने प्यार को जाहिर किया था. उन्होंने कहा था- 'हम दोनों ही एक जैसी मजबूत सोच रखते हैं. जिम्मी को यह पता था और उन्होंने ही एक शादी में निहार से मेरी मुलाकात करवाई थी, जहां वो अपने पेरेंट्स के साथ आया था'. 

नीति मोहन-न‍िहार पंड्या
  • 6/7

'वे बहुत गर्मजोशी से मुझसे मिले और उसी वक्त सिर्फ निहार से ही नहीं बल्क‍ि उनकी फैमिली से भी एक कनेक्शन सा हो गया. निहार भी मेरे पेरेंट्स से मिले. मेरे पापा को वो बहुत पसंद आया था.'
 

नीति मोहन-न‍िहार पंड्या
  • 7/7

नीति और निहार फरवरी 2019 में शादी की थी. जहां एक ओर नीति बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं वहीं निहार भी एक्ट‍िंग से जुड़े हुए हैं. नीति ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में इश्क वाला लव गाने से बॉलीवुड में सिंगिंग कर‍ियर की शुरुआत की थी. निहार सबसे पहले सलमान खान की फिल्म मेरीगोल्ड में नजर आए थे. 

Advertisement
Advertisement