एक्ट्रेस नीतू चंद्रा अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म “NEVER BACK DOWN:REVOLT" को लेकर इन दिनों चर्चा में है. इस बीच उन्होंने बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सवाल उठाए हैं. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को इसमें रियायत देने की मांग रखी है.
(रिपोर्ट- रोहित कुमार सिंह)
मालूम हो कि बिहार में पिछले 5 साल से शराबबंदी कानून लागू है. इसी कानून को लेकर अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने कहा है कि शराबबंदी के कारण बिहार में बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग नहीं होती है. कुछ दिनों के लिए अपने शहर पटना लौटी नीतू चंद्रा ने आजतक से खास बातचीत की, जहां उन्होंने बिहार में लागू शराबबंदी को लेकर सवाल खड़े किए.
नीतू चंद्रा ने कहा कि अगर कोई हॉलीवुड का फिल्म निर्माता बिहार में अपनी फिल्म की शूटिंग करने के लिए आएगा और एक महीना शूटिंग करेगा तो जाहिर सी बात है वह इस दौरान शराब पीना चाहेगा जैसा कि विदेश में आम बात है.
उन्होंने कहा- “अगर हॉलीवुड का कोई अभिनेता बिहार में अपनी फिल्म की शूटिंग करने आता है, महीने भर शूटिंग चलेगी तो वह लोग शराब पीना जरूर चाहेंगे मगर हम लोगों ने शराब बंद कर दिया है”. नीतू ने बिहार में शराबबंदी खत्म करने की बात नहीं की लेकिन उन्होंने इसमें रियायत की मांग जरूर उठाई.
नीतू ने आगे कहा - “शराबबंदी खत्म नहीं होनी चाहिए मगर इसमें रियायत दी जानी चाहिए. अगर कोई फिल्म शूटिंग के लिए आता है तो उन लोगों के लिए रियायत दी जानी चाहिए. अगर हॉलीवुड के लोग शूटिंग के लिए आते हैं तो उनको तो नहीं कह सकते हैं कि हम उन्हें शराब उपलब्ध नहीं करवा सकते, तो आखिर क्यों बिहार आकर कोई फिल्म की शूटिंग करेगा?”.
नीतू चंद्रा ने बिहार में अच्छे होटल और संचार के माध्यम की कमी को लेकर भी निराशा जताई. उन्होंने कहा- “बिहार में अच्छे होटल, संचार के माध्यम, शूटिंग में इस्तेमाल होने वाली चीजें, आराम करने के लिए जगह, यह सभी चीजें फिल्म शूटिंग के दौरान जरूरी होती है, मगर बिहार में कुछ भी नहीं है.
''बिहार में आज भी शूटिंग होती है तो हम कैमरा और तकनीक की चीज लखनऊ और कोलकाता से मंगवाते हैं''. एक्ट्रेस ने बिहार में इस सुविधाओं की कमी पर निराशा जताई है.