scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रातोरात बना नेहा धूपिया की शादी का प्लान, वेडिंग फोटोज देखकर फैंस रह गए हैरान

नेहा धूप‍िया-अंगद बेदी
  • 1/11

नेहा धूप‍िया और अंगद बेदी ने तीन साल पहले आज ही के दिन 10 मई 2018 को शादी कर सभी को चौंका दिया था. कपल की पहली वेड‍िंग फोटो जैसे ही सामने आई, उन्हें चारों ओर से बधाईयां मिलने लगी. आज नेहा और अंगद अपनी तीसरी वेड‍िंग एन‍िवर्सरी मना रहे हैं. इस मौके पर आइए जानें दोनों के लव अफेयर से लेकर प्रेग्नेंसी तक की तमाम चर्च‍ित बातें. 

नेहा धूप‍िया-अंगद बेदी
  • 2/11

नेहा और अंगद की मुलाकात उनके कॉमन फ्रेंड्स के जर‍िए हुई थी. लेक‍िन इस मुलाकात से पहले यह एक तरफा प्यार था जो कि अंगद नेहा के लिए रखते थे.
 

नेहा धूप‍िया-अंगद बेदी
  • 3/11

एक इंटरव्यू में अंगद ने नेहा से इंप्रेस होने का किस्सा साझा किया था. उन्होंने बताया- 'मैं जब दिल्ली में अंडर-19 क्रिकेट खेल रहा था, जब जिम सेशन के दौरान मैंने शॉर्ट्स पहने एक लड़की को देखा. मैं उसके रन‍िंग टेक्नीक से बहुत इंप्रेस्ड था. मैंने पता लगाया कि उसका नाम नेहा धूप‍िया है और वह मिस इंड‍िया पेजेंट की तैयारी कर रही थी'. 

Advertisement
नेहा धूप‍िया पर‍िवार के साथ
  • 4/11

सालों बाद दोनों मुंबई में मिले, जहां उनके बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ. नेहा ने अंगद से कहा था कि वह सिर्फ दोस्ती करना चाहती है. और इस तरह से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई. इस रिलेशनश‍िप के दौरान दोनों सोशल मीड‍िया पर एक-दूसरे के साथ अपनी कई फोटोज शेयर किया करते थे. 

नेहा धूप‍िया-अंगद बेदी
  • 5/11

कुछ समय बाद एक और इंटरव्यू में अंगद ने नेहा के साथ अपने रिलेशनश‍िप पर बात की थी. एक्टर ने कहा था- 'हम दोनों ही रिलेशनश‍िप में रह चुके हैं और यह कभी भी हमारे लिए परेशानी नहीं बनी है. लेक‍िन जब बात अपनी पूरी जिंदगी किसी के साथ बिताने की आती है तो आप शायद एक दोस्त को चुनते हैं. ये मायने नहीं रखता कि वो दोस्त पढ़ा लिखा है या दस करोड़ कमाता है कि नहीं'. 
 

नेहा धूप‍िया-अंगद बेदी
  • 6/11

समय के साथ नेहा के दिल में भी अंगद के लिए लगाव और प्यार बढ़ने लगा. उन्होंने कहा था- 'हमारे दोस्त जानते थे कि अंगद मुझे पसंद करता है, पर वो एक तरफा था जब तक मैं इस रिश्ते में नहीं आई. चार साल पहले उसने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया पर मैंने मना कर दिया क्योंकि उस वक्त मैं किसी और के साथ रिलेशनश‍िप में थी. वो वापस आया और मुझसे कहा कि मैंने उसकी जिंदगी के चार साल बर्बाद कर दिए'. 

अंगद बेदी
  • 7/11

अंगद ने हमेशा से नेहा को अपनी पत्नी के रूप में ही देखा है. इस बात का खुलासा खुद नेहा ने किया था. एक्ट्रेस ने बताया- 'वो कहता था मैं तुम्हारे साथ सिर्फ रिलेशनश‍िप में नहीं रहना चाहता हूं. या तो तुम मेरी पत्नी हो या फिर कुछ नहीं'. 
 

नेहा धूप‍िया-अंगद बेदी
  • 8/11

अंगद और नेहा ने शादी का फैसला अचानक लिया था. वे दिल्ली गए और रातोरात उन्होंने शादी करने का फैसला लिया. अंगद ने इस बारे में भी बातचीत की है. उन्होंने कहा- 'हम इसे सीक्रेट नहीं रखना चाहते थे. हम बस इसे प्राइवेट अफेयर रखना चाहते थे. जब हम दिल्ली गए तो हमने नहीं सोचा था कि हम शादी करने वाले हैं. मैं अपने ट्रैक पैंट और टी-शर्ट पहने एक बैग लिए गया था. हमने एक रात दिल्ली में बिताकर वापस आने का प्लान किया था'.   
 

नेहा धूप‍िया-अंगद बेदी
  • 9/11

दिल्ली आने के बाद अंगद नेहा के घर उसका रिश्ते की बात लेकर गए और फिर दोनों की शादी घरवालों की रजामंदी के साथ प्राइवेट सेरेमनी में संपन्न हुई. नेहा और अंगद ने दिल्ली के गुरुद्वारा में स‍िख रीति-रिवाज के साथ की थी. लाइट पिंक दुल्हन के जोड़े में नेहा की खूबसूरती, वहीं नेहा के ब्राइडल लुक से मैच करते कपड़ों में अंगद, परफेक्ट कपल लग रहे थे. 

Advertisement
नेहा धूप‍िया-अंगद बेदी
  • 10/11

शादी के कुछ महीनों बाद अगस्त 2018 में नेहा ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट से एक बार फिर लोगों को सरप्राइज कर दिया था. उनकी प्रेग्नेंसी पर लोगों ने कई सवाल भी उठाए, पर कपल ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था. 
 

नेहा धूप‍िया-अंगद बेदी
  • 11/11

18 नवंबर 2018 को नेहा ने प्यारी सी बेटी मेहर को जन्म दिया. मेहर के जन्म के बाद से फैंस उसकी एक झलक के लिए तरसते रहे. काफी समय बाद नेहा और अंगद ने बेटी का चेहरा सोशल मीड‍िया पर शेयर किया. 

Photos: @nehadhupia_official 
 

Advertisement
Advertisement