scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अचानक शादी कर फैंस को दिया सरप्राइज, फिल्मी है अंगद संग नेहा धूपिया की लव स्टोरी

नेहा
  • 1/9

एक्ट्रेस नेहा धूपिया 27 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. नेहा धूपिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने एक्टर अंगद बेदी संग शादी रचाई. नेहा ने अपनी शादी बहुत सीक्रेट तरीके से की थी. नेहा ने अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया था. 

 

पति और बेटी संग नेहा
  • 2/9

अंगद बेदी संग नेहा की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. अंगद बेदी ने नेहा को पहली बार जिम में देखा था. अंगद उस समय अंडर 19 क्रिकेट खेलते थे. नेहा मिस इंडिया पेजेंट की तैयारी कर रही थीं.

पति संग नेहा
  • 3/9

एक इंटरव्यू में नेहा ने कहा था- 'अंगद ने मुझे बताया था कि उन्होंने पहली बार मुझे जिम में देखा था. उस वक्त में 20 साल की थी. तब उन्होंने अपने दोस्त से कहा था कि इस लड़की को एक दिन में जरूर मिलूंगा.'
 

Advertisement
पति संग नेहा
  • 4/9

'जब हम मुंबई आए तो हम एक म्युचअल फ्रेंड की पार्टी में मिले थे. बस हम बालकनी में खड़े थे. मैंने उनके एक अलग साइड को देखा. वो एक संवेदनशील व्यक्ति थे. वहीं से हम दोस्त बने.'

पति, बेटी संग नेहा
  • 5/9

वहीं बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अंगद ने कहा था- 'शुरुआत में हम दोनों सिर्फ दोस्त थे. मैं नेहा में इंटरेस्टेड था, लेकिन वो सिर्फ दोस्त रहना चाहती थी. लेकिन धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई.' 

पति संग नेहा
  • 6/9

मालूम हो कि अंगद और नेहा ने 10 मई 2018 को अचानक शादी कर फैंस को चौंका दिया था. नेहा-अंगद की अचानक शादी की खबर के बाद नेहा की प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जाने लगे थे. फिर शादी के कुछ समय बाद ही नेहा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपने प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी.

पति संग नेहा
  • 7/9

शो 'नो फिल्टर नेहा' में अंगद बेदी ने कहा था, 'नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं. जब दोनों ने ये बात अपने पेरेंट्स को बताई थी तो डांट पड़ी थी.'

नेहा
  • 8/9

फिलहाल नेहा और अंगद खुशहाल जिंदगी बसर कर रहे हैं. दोनों एक बेटी के पेरेंट्स हैं. अक्सर नेहा और अंगद को उनकी बेटी के साथ स्पॉट किया जाता है.

पति, बेटी संग नेहा
  • 9/9

फोटोज- नेहा धूपिया इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement