scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्रेग्नेंसी के मुश्किल दिनों में नहीं लिया ब्रेक, जानें कैसे मशहूर एक्ट्रेस ने किया शूट

नेहा धूपिया
  • 1/8

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमेशा से स्टीरियोटाइप्स ब्रेक होते आए हैं. इस मामले में एक्ट्रेस भी पीछे नहीं रही हैं. एक महिला के लिए प्रेग्नेंसी का फेज उसके जीवन के सबसे क्रूशियल समय में से एक होता है. इस दौरान अगर कोई अपने काम के साथ कॉम्प्रोमाइज करना पसंद ना करे और प्रेग्नेंसी फेज में ही शूटिंग करे तो ये वाकई में काबिलेतारीफ है. हाल ही में नेहा धूपिया ने ऐसा किया है. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सनक फिल्म की शूटिंग की जिसमें वे एक प्रेग्नेंट महिला अफसर के रोल में नजर आएंगी. मगर नेहा धूपिया अकेला नाम नहीं हैं. करीना कपूर खान भी प्रेग्नेंसी फेज में शूटिंग करती नदर आ चुकी हैं. सिर्फ करीना और नेहा ही नहीं, इंडस्ट्री के इतिहास में और एक्ट्रेस भी हैं जिन्होंने प्रेग्नेंसी फेज में शूटिंग जारी रखी और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ में एक जबरदस्त संतुलन बनाया. 

करीना कपूर खान
  • 2/8

करीना कपूर खान- बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दो बार मां बन चुकी हैं. दोनों ही बार एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंसी फेज में शूटिंग जारी रखी. तैमूर के जन्म के दौरान वे वीरे दी वेडिंग फिल्म की शूटिंग करती नजर आई थीं और दूसरे बेटे जेह के जन्म के दौरान वे लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करती नजर आईं.
 

काजोल
  • 3/8

काजोल- जब काजोल अपनी फिल्म वी आर फैमिली की शूटिंग कर रही थीं उस दौरान उनका बेटा युग होने वाला था. इस दौरान काजोल ने पूरी इमानदारी के साथ ना सिर्फ शूटिंग की बल्कि उन्होंने कई मौकों पर अपनी फिल्म का प्रमोशन भी किया. 

Advertisement
जूही चावला
  • 4/8

जूही चावला- एक्ट्रेस जूही चावला इंडस्ड्री में 90s की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने अपने शानदार अभिनय और अंदाज से लोगों को अपना मुरीद बना दिया है. जब जूही चावला गोविंदा संग फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया की शूटिंग कर रही थीं उस दौरान वे प्रेग्नेंट थीं. वहीं जब वे फिल्म झनकार बीट्स की शूटिंग कर रही थीं उस दौरान वे दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं. 

श्रीदेवी
  • 5/8

श्रीदेवी- भले ही बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी अब हम लोगों के बीच नहीं रहीं मगर उनके किस्से हमेशा फैंस को मोटिवेट करते रहते हैं. फिल्म जुदाई की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी अपने पहले बच्चे से प्रेग्नेंट थीं. उन्होंने ब्रेक लेने से पहले फिल्म की शूटिंग पूरी थी. किसे पता था कि उनकी बेटी जाह्नवी कपूर भी आगे चलकर इंडस्ट्री में नाम कमाएगी और लोगों को अपना दीवाना बनाएगी.
 

जया बच्चन-
  • 6/8

जया बच्चन- जया बच्चन अपने समय की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. जया का करियर भले ही कम समय के लिए रहा मगर इस दौरान ही उन्होंने अपने अभिनय की जबरदस्त छाप छोड़ी. शोले फिल्म में तो एक्ट्रेस ने एक साइलेंट रोल प्ले किया. मगर उन्होंने इतने से ही फैंस के दिल में जगह बना ली. बहुत कम लोगों को पता होगा कि जब जया शोले फिल्म की शूटिंग कर रही थीं उस समय वे प्रेग्नेंट थीं और पहली बार मां बनने वाली थीं.

कोंकणा सेन शर्मा
  • 7/8

कोंकणा सेन शर्मा- अपने अभिनय से कोंकणा सेन शर्मा ने सभी का दिल जीता है और हर तरफ उनकी तारीफ होती है. अपनी फिल्म मिर्च और राइट या रॉन्ग की शूटिंग के दौरान कोंकणा सेन शर्मा ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट भी कर दी थी. मगर इसके बाद भी उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ फिल्म के प्रमोशन्स में अपना योगदान दिया था. 15 मार्च 2011 को कोंकणा मां बनी थीं और उन्होंने बेटे Haroon को जन्म दिया था.
 

हेमा मालिनी
  • 8/8

हेमा मालिनी- हेमा मालिनी को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहा जाता है. वे इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई कीर्तिमान रचे हैं और 70 के दशक में राज किया है. एक्ट्रेस जब फिल्म रजिया सुल्तान की शूटिंग कर रही थीं उस समय वे प्रेग्नेंट थीं. उनकी पहली बेटी ईशा देओल का जन्म होने वाला था. मगर एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने काम को भी पूरी तवज्जो दी और शूटिंग पूरी की.
 

Advertisement
Advertisement