विक्की कौशल-कटरीना कैफ की शादी, साल 2021 की सबसे चर्चित शादी रही. 14 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में, वेडिंग फेस्टिविटीज बेहद प्राइवेसी में लेकिन ग्रैंड स्टाइल में संपन्न हुई थी. इस शादी में विक्की-कटरीना के परिवार वाले और कुछ ही करीबी दोस्त शामिल हुए थे. विक्की-कटरीना की वेडिंग फोटोज तो सामने आ चुकी हैं, पर अब बारातियों की अनसीन फोटोज रिलीज हो गई है.
नेहा धूपिया ने बाराती की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस, उनके हसबेंड अंगद बेदी और कबीर खान शामिल हैं. नेहा ने फोटो शेयर कर लिखा '#throwback...#baraatis ऐसे थे...#Vicky #katrina के प्यार के लिए...'.
ऑफ व्हाइट और रेड स्ट्राइप्ड आउटफिट, हेवी गोल्डन ईयरिंग्स, मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल और होठों पर बड़ी सी स्माइल लिए, नेहा धूपिया अपने दोस्त विक्की की शादी में खूब बन-ठन के तैयार हुईं. अंगद बेदी भी नेहा को टक्कर दे रहे थे.
गोल्डन कलर का कुर्ता पायजामा, चश्मा, ट्रिम्स बेयर्ड और फुटवियर में ट्रेडिशनल जूती पहने, अंगद बिल्कुल पंजाबी मुंडे लग रहे थे. दोनों ने विक्की-कटरीना की शादी में रंग जमाया.
नेहा ने डायरेक्टर कबीर खान के साथ भी फोटो शेयर की है. ब्लैड एंड व्हाइट प्रिंटेड कुर्ता और व्हाइट पायजामा में कबीर खान जंच रहे हैं. विक्की और कटरीना दोनों के साथ, कबीर खान का खास रिश्ता है. अब बाराती में अगर कबीर खान ना हों, ये तो हो ही नहीं सकता.
बाराती में कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर भी शामिल हुई थीं. उन्होंने संगीत, मेहंदी, हल्दी, शादी और रिसेप्शन सभी की तस्वीरें शेयर की हैं. शादी के लिए मिनी ने लाइट पिंक एंड ग्रीन शेड का लहंगा चोली पहना था. गले में चोकर नेकपीस, गोल्डन ईयरिंग्स, नाक में नथ और बालों में गजरा लगाए मिनी खूबसूरत नजर आईं.
बाराती में अंगद, नेहा, कबीर और मिनी के अलावा शरवरी वाघ भी थीं. वे सनी कौशल की गर्लफ्रेंड हैं और वेडिंग के लिए पहुंची हुई थीं. शादी की चर्चाओं के वक्त नेहा ने वेडिंग लोकेशन से कुछ और भी तस्वीरें शेयर की थीं.