scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

हिमांश से ब्रेकअप के बाद इस सिंगर के साथ जुड़ा था नेहा कक्कड़ का नाम, सुसाइड का आया था ख्याल

नेहा कक्कड़
  • 1/10

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. जिंदगी के इस खूबसूरत पल का लुत्फ उठा रही नेहा, एक समय में डिप्रेशन में थीं. शादी से पहले नेहा का एक्टर हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हुआ था. उनका यह ब्रेकअप काफी चर्चा में था. लेक‍िन इसके अलावा भी नेहा के डिप्रेशन की एक और वजह थी. आइए जानें. 

नेहा कक्कड़
  • 2/10

नेहा और हिमांश एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इंड‍ियन आइडल 10 के सेट पर उन्होंने अपने रिलेशन को ऑफ‍िश‍ियल किया था. दोनों की खूबसूरत तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर छाई रहती थी. 

नेहा कक्कड़
  • 3/10

लेक‍िन, दोनों का यह रिश्ता लंबा नहीं ट‍िक पाया और उन्होंने इसे खत्म करने का फैसला लिया. अभी हिमांश के साथ उनके ब्रेकअप की खबरें ठंडी भी नहीं हुई थी कि सिंगर विभोर पराशर के साथ नेहा का नाम जुड़ने लगा.

Advertisement
नेहा कक्कड़
  • 4/10

जब विभोर के साथ नेहा का नाम आया था, उस वक्त दोनों एक म्यूज‍िक कॉन्सर्ट के लिए साथ आए थे. ऐसे में उनके अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ ली थी. 

नेहा कक्कड़
  • 5/10

इस नई कंट्रोवर्सी के कारण ब्रेकअप के दर्द से जूझ रहीं नेहा कक्कड़ की तकलीफ और बढ़ गई थी. इमोशनल तौर पर टूट चुकीं नेहा ने एक समय सुसाइड तक करने की सोच ली थी. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर फैंस संग जुड़कर मदद मांगी. 
 

नेहा कक्कड़
  • 6/10

नेहा ने लिखा था- 'मैं इसे लिखते हुए शारीर‍िक और मानस‍िक तौर पर ठीक नहीं हूं. पर मुझे बोलना ही था. कुछ लोग ये नहीं समझते कि मैं भी किसी की बहन या बेटी हूं. मैंने अपनी पूरी जिंदगी बहुत कड़ी मेहनत की है ताकि अपने पर‍िवार की देखभाल कर सकूं, उन्हें गर्व महसूस करवा सकूं.'

नेहा कक्कड़
  • 7/10

'जो आपके पर‍िवार का हिस्सा नहीं हैं उनके लिए भी अच्छा सोचें. वे ऐसी अफवाहें क्यों फैलाते हैं? वे जरा भी नहीं सोचते कि इसका दूसरे की जिंदगी में क्या असर होगा. भले ही वो कोई सेल‍िब्रिटी हो लेक‍िन इससे पहले वो एक इंसान है. इतने पत्थर दिल होना बंद करें. दूसरों की पर्सनल लाइफ और कैरेक्टर पर बात करना बंद करें.'

नेहा कक्कड़
  • 8/10

'दूसरों को जज करना, शर्म‍िंदगी का एहसास करवाना बंद करें. ऐसा कुछ ना करें जिससे सामने वाला डिप्रेशन में चला जाए. सामने वाला खुद को खराब इंसान सोचकर अपनी जिंदगी खत्म करने की सोचने लगे, उन्हें ऐसा महसूस करवाना बंद करें. जो लोग मेरी परवाह करते हैं, तो वे चिंता ना करें, मैं ठीक हो जाउंगी. बुरा वक्त निकल जाएगा.'

 

नेहा कक्कड़
  • 9/10

'मैं हर तरीके से ठीक रहना चाहती हूं. और अगर आपको सच में चिंता है तो दुनिया में बदलाव लाने की कोश‍िश करें. ऐसी अफवाह फैलाना बंद करें. इस तरह की खबर दूसरो की जिंदगी बदतर बनाता है.'

Advertisement
नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह
  • 10/10

नेहा ने जल्द ही इन पर‍िस्थ‍ित‍ियों से पार पा लिया. अक्टूबर 2020 में उन्होंने सिंगर रोहनप्रीति सिंह से शादी कर ली. आज नेहा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही अच्छी चल रही है. 

Advertisement
Advertisement