scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

क्या सच में प्रेग्नेंट हैं नेहा कक्कड़? तस्वीर देख फैंस पूछ रहे सवाल

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 1/8

बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को मुश्किल से 2 महीने ही हुए हैं कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है. नेहा कक्कड़ ने शुक्रवार सुबह एक तस्वीर शेयर करके फैन्स को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया. फोटो में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत साथ में खड़े नजर आ रहे थे. तस्वीर के कैप्शन में नेहा ने लिखा- ख्याल रखया कर.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 2/8

नेहा कक्कड़ ने जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की उसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हालांकि उसके बाद जब नेहा की एयरपोर्ट पर क्लिक की गई तस्वीरें सामने आईं तो फैन्स कंफ्यूज हो गए.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 3/8

इस कंफ्यूजन की वजह ये थी कि नेहा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में जहां उनका बेबी बंप साफ दिख रहा था वहीं एयरपोर्ट पर क्लिक की गई तस्वीरों को देखकर ऐसा जरा भी नहीं लग रहा था कि नेहा प्रेग्नेंट हैं.

Advertisement
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 4/8

तस्वीरों में नेहा पिंक ट्रैक पैंट्स, ब्लैक टॉप और पिंक जैकेट पहने नजर आ रही हैं. एयरपोर्ट पर क्लिक हुई इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद ये कपल अपने बेबीमून के लिए रवाना हुआ है.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 5/8

जहां तक फैन्स के कंफ्यूजन की बात है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन नई तस्वीरों को देखकर एक फैन ने लिखा, "यहां तो बंप नहीं दिख रहा." एक अन्य फैन ने लिखा, "वो इन तस्वीरों में तो प्रेग्नेंट नहीं लग रही है."

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 6/8

एक यूजर ने मजाक में लिखा, "एक बार फिर से कंफर्म कर लो. उसका गाना आने वाला है कोई या वाकई प्रेग्नेंट है नेहा." एक यूजर ने लिखा, "अरे कोई बताएगा मुझे कि चल क्या रहा है."

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 7/8

बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह इसी साल अक्टूबर में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों को नेहू दा व्याह गाने की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया था और इसके बाद दोनों ने 'झट मंगनी, पट ब्याह' कर लिया.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 8/8

दोनों ने कोविड की गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए ग्रैंड अंदाज में शादी की और फिर एक लग्जीरियस हनीमून के लिए रवाना हो गए. अब दोनों के जल्द पेरेंट्स बनने की खबर आने के बाद कुछ फैन्स जहां कंफ्यूज हैं वहीं अन्य काफी खुश हैं.

 

[Photo Credit: Yogen Shah]

Advertisement
Advertisement