scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी पर सस्पेंस हुआ खत्म, इस दिन होगा 'ब्याह'

नेहा
  • 1/8

बीते कई दिनों से सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. खबरें थीं कि नेहा रोहनप्रीत संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया था.
 

नेहा और रोहनप्रीत
  • 2/8

अब नेहा कक्कड़ ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो अलग ही कहानी बयां कर रहा है. नेहा की इस पोस्ट से ये साफ दिख रहा है कि नेहा और रोहन शादी तो कर रहे हैं लेकिन असल जिंदगी में नहीं.
 

नेहा
  • 3/8

दरअसल, नेहा और रोहनप्रीत एक गाने में साथ नजर आ रहे हैं. नेहा ने गाने का पोस्टर रिलीज कर दिया है. पोस्टर शेयर करते हुए नेहा ने लिखा- #NehuDaVyah by #NehaKakkar 🥰featuring My rohanpreetsingh ♥️. 21 अक्टूबर.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

Advertisement
नेहा
  • 4/8

इस गाने के लिरिक्स नेहा कक्कड़ ने लिखे हैं. और इसका कम्पोजीशन भी नेहा कक्कड़ का है. गाना 21 अक्टूबर को रिलीज होगा.

नेहा
  • 5/8

नेहा ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें वो बेबी पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने पंजाबी लुक कैरी किया है. वो रोहनप्रीत के हाथ में हाथ डाले बैठी हैं. रोहनप्रीत और नेहा एक-दूसरे की आखों में खोए हैं.
 

नेहा
  • 6/8

बता दें कि  नेहा और रोहनप्रीत के शादी करने की खबरें जोरों पर थीं. खबरें थीं कि नेहा और रोहनप्रीत इस महीने के अंत तक शादी कर लेंगे. यह शादी दिल्ली में होगी और पैन्डेमिक के कारण कम ही लोग इसमें शामिल होंगे. अब नेहा की पोस्ट ने इन सब खबरों का जवाब दे दिया है.

रोहनप्रीत और नेहा
  • 7/8

बता दें कि रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. 

नेहा
  • 8/8

वहीं नेहा की बात करें तो वो सेंसेशन क्वीन हैं. नेहा अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं.

Advertisement
Advertisement