scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कभी जगराते में गाया करती थीं नेहा कक्कड़, हुनर के दम पर बनीं सिंगिंग स्टार

नेहा कक्कड़
  • 1/9

पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ 6 जून को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. कभी जगराते में गाकर गुजर बसर करने वाली नेहा कक्कड़ आज सिंगिंग वर्ल्ड की सबसे बड़ी स्टार हैं. मेहनत के दम पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है, नेहा कक्कड़ इस बात को साबित करतीं सबसे बड़ी मिसाल हैं. नेहा कक्कड़ के गाने रिलीज होते ही हिट होते हैं और उनके मिलियंस में व्यूज होते हैं.

नेहा कक्कड़
  • 2/9

नेहा की तरह उनकी बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी भी सिंगर हैं. उत्तराखंड के ऋषिकेश में पैदा हुई एक साधारण सी लड़की एक दिन अपनी धुन पर सभी को नचाएगी, ऐसी कल्पना शायद कभी नेहा ने भी नहीं की होगी.
 

नेहा कक्कड़
  • 3/9

नेहा के पिता कॉलेज के बाहर समोसा बेचा करते थे और उनकी मां हाउसवाइफ थीं. तब नेहा का परिवार काफी गरीब था. उनका पूरा परिवार 1 रूम के कमरे में किराए पर रहता था. एक ही रूम में वे लोग सोते थे और खाना बनाते थे. 
 

Advertisement
नेहा कक्कड़
  • 4/9

90s में नेहा का परिवार ऋषिकेश से दिल्ली शिफ्ट हुआ. यहां नेहा ने सिंगिंग में अपनी किस्मत आजमाई. तब भी उनके आर्थिक हालात अच्छे नहीं थे. परिवार की मदद करने के लिए नेहा ने 4 साल की उम्र में लोकल इवेंट्स और जगरातों में गाना शुरू किया. 

नेहा कक्कड़
  • 5/9

नेहा के साथ उनके भाई बहन भी जगरातों में गाते थे. नेहा एक दिन में 4-5 जगराते अटेंड करती थीं. फिर 2004 में नेहा अपने भाई टोनी के साथ मुंबई आईं. 2006 में 18 साल की उम्र नेहा ने इंडियन आइडल 2 के लिए ऑडिशन दिया. जहां वे जल्द ही एलिमिनेट हो गई थीं. 

नेहा कक्कड़
  • 6/9

इसके बाद भी नेहा को बॉलीवुड में काम नहीं मिला. उन्हें जय माता दी गर्ल तक कहा जाता था. नेहा के इस बीच कई गाने आए लेकिन कोई भी उन्हें बड़ा मुकाम नहीं दिला पाया. नेहा ने एक्टिंग में भी डेब्यू किया लेकिन सफलता नहीं मिली.

नेहा कक्कड़
  • 7/9

फिर आया साल 2012, नेहा ने कॉकटेल फिल्म का गाना सेकंड हैंड जवानी गाया था. इस गाने ने नेहा को स्टार बना दिया था. इसके बाद से नेहा ने कभी पीछ मुड़कर नहीं देखा है. अब वे अपने सिंग्लस रिलीज करती हैं. जिनके मिलियंस में व्यूज होते हैं. 
 

नेहा कक्कड़
  • 8/9

बीते सालों में नेहा की सिंगिंग के साथ उनके लुक्स में भी बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. नेहा आज बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आती हैं. नेहा की पुरानी तस्वीरों को देख एक बार को आप भी गच्चा खा जाएंगे. नेहा बॉलीवुड की सबसे डिमांड में रहने वाली प्लेबैक सिंगर हैं.
 

नेहा कक्कड़
  • 9/9

पर्सनल फ्रंट पर नेहा ने 24 अक्टूबर 2020 को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत से शादी की. दोनों की शादी ने सभी को सरप्राइज किया था. नेहा अपनी शादीशुदा लाइफ एंजॉय कर रही हैं. उनके पति रोहनप्रीत संग कई म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुए हैं.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement