बॉलीवुड की लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत बीते दिनों शादी के बंधन में बंधे. हाल ही में दोनों ने अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट किया. नेहा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. दोनों की करवाचौथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा- मेरा पहला करवाचौथ पति रोहनप्रीत के साथ. तस्वीरों के कैप्शन में नेहा ने शाय और ब्लेसिंग्स वाले इमोजी भी बनाए हैं.
जाहिर तौर पर शादी के कुछ ही वक्त बाद दोनों की जिंदगी में आया करवाचौथ का व्रत एक काफी रोमांटिक ओकेजन रहा. दोनों तस्वीरों में काफी क्यूट लग रहे हैं.
दोनों के लुक की बात करें तो नेहा कक्कड़ तस्वीरों में रेड कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं. जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉयड्री की गई है. उनके हाथों में चूड़ा काफी जंच रहा है और मांग में सिंदूर लगाया हुआ है.
रोहनप्रीत इस मौके पर लाल रंग की पगड़ी और सफेद रंग का कुर्ता पाजयामा पहने नजर आए. उन्होंने हाथ में डिजाइनर दुशाला ले रखा है.
नेहा कक्कड़ ने एक तस्वीर अपने सास-ससुर के साथ भी शेयर की है. फोटो के कैप्शन में नेहा ने लिखा, "शुक्रिया मम्मी और पापा इस सब के लिए."
नेहा कक्कड़ ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से एक में रोहनप्रीत छलनी से नेहा कक्कड़ को देखते नजर आ रहे हैं. बता दें कि हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपनी मेहंदी का वीडियो भी शेयर किया था.
नेहा कक्कड़ ने अपने पहले करवाचौथ पर एक छोटा सा म्यूजिक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह और रोहनप्रीत एक गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे थे.
वीडियो में दोनों मेहंदी दा रंग गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं और इस गाने में नेहा अपने हाथ की मेहंदी दिखा रही हैं. लुक की बात करें तो वीडियो में नेहा लाल दुपट्टा ओढ़े हुए नजर आ रही हैं.