बॉलीवुड का नामी चेहरा नेहा कक्कड़ आए दिन अपनी तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से भी कनेक्टेड रहती हैं. सिंगर ने अपनी सिंगिंग से लोगों के दिलों में काफी जगह बनाई है.
नेहा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके आउटफिट की बात करें तो सिंगर ने बैलून स्लीव्स वाली ग्रीन कलर की ड्रेस कैरी की हुई है.
उनका ये आउटफिट उनपर काफी जच रहा है. इस पिक्चर में नेहा दिल बनाती दिखाई दे रही हैं. नेहा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है साथ ही फैंस का काफी प्यार बटोर रही हैं.
नेहा की इन फोटोज पर भाई टोनी कक्कड़ ने कमेंट करते हुए लिखा, "इतनी क्यूट नेहु" वहीं पति रोहनप्रीत ने लिखा, "मेरा पसंदीदा लुक में से एक.....तुमसे प्यारा होगा कौन? कोई भी नहीं" रोहन ने कमेंट करते हुए हार्ट इमोटिकॉन भी शेयर की.
इस इमेज में देखा जा सकता है नेहा अपने बॉल सेट करा रही हैं. वहीं कैमरे की ओर पोज भी दे रही हैं. आपको बता दें नेहा की ये फोटोज इंडियन आइडल के मंच के दौरान की है.
बता दें कि इन दिनों नेहा कक्कड़ रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में नजर आ रही हैं. शो में उनके साथ विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया हैं. इंडियन आइडल ही वो मंच है जहां से नेहा कक्कड़ म्यूजिक करियर की शुरुआत हुई थी.