scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पति रोहनप्रीत सिंह संग Neha Kakkar का पेरिस वेकेशन, रेड आउटफिट में दिखीं गॉर्जियस

नेहा कक्कड़
  • 1/8

पेर‍िस को यूं ही City of Love नहीं कहते. यहां जो भी आता है वो प्यार के रंग में ढल ही जाता है. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ भी आजकल इसी रंग में रंगी नजर आ रही हैं. नेहा अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ पेर‍िस में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने एफ‍िल टावर के सामने से अपनी तस्वीरें साझा की है. 

नेहा कक्कड़
  • 2/8

ब्लैक टॉप और रेड पैंट साथ में मैचिंग रेड ओवरकोट में नेहा कक्कड़ की यह खूबसूरत तस्वीरें देखते ही बनती हैं. उन्होंने एफ‍िल टावर के नजदीक बने पुल पर बैठकर पोज दिए हैं. 

नेहा कक्कड़
  • 3/8

इन तस्वीरों में नेहा जितनी खूबसूरत नजर आ रही हैं, उनके बैकग्राउंड में दिख रहे एफ‍िल टावर का व्यू भी उतना ही शानदार है. कहना गलत नहीं होगा कि नेहा ने अपनी इंस्टा गैलरी के लिए पिक्चर परफेक्ट लोकेशन को चुना है. 

Advertisement
नेहा कक्कड़
  • 4/8

नेहा कक्कड़ ने फोटोज शेयर कर लिखा- प्यार के शहर से प्यार भेज रही हूं. उनके इस पोस्ट पर भाई टोनी कक्कड़ ने लिखा- लव यू नेहू...तुम कितनी ब्यूटीफुल लग रही हो. पति रोहनप्रीत ने भी कमेंट किया- मेरी गॉर्ज‍ियस क्वीन, ढेर सारा प्यार. 
 

रोहनप्रीत सिंह
  • 5/8

रोहनप्रीत सिंह ने भी पेर‍िस से कमाल की फोटोज साझा की हैं.  क्रीम कलर के कपड़े, ब्लैक पगड़ी और ब्लैक बूट्स में रोहनप्रीत हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने भी सेम लोकेशन से अपनी तस्वीरें साझा की हैं. 

रोहनप्रीत सिंह
  • 6/8

रोहनप्रीत ने फ्रेंच और पंजाबी को मिक्स करते हुए अपने फैंस को ग्रीट किया है. वे लिखते हैं- 'Bonjour ji Kiddan?' उनकी तस्वीर पर फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए हैं. एक यूजर ने लिखा- बड़ा ही खामोश सा अंदाज है तुम्हारा, समझ नहीं आता फिदा हो जाउं या फना. कुछ ने उन्हें 'क्यूटेस्ट पाजी' कहा है. 

नेहा कक्कड़
  • 7/8

नेहा की इस ट्र‍िप में उनके कुछ दोस्त भी शामिल हैं. नेहा ने उनके साथ भी पेर‍िस की गल‍ियों से फोटोज शेयर की हैं. ब्लैक आउटफ‍िट में दोनों दोस्तों के बीच नेहा का रेड Chic लुक बेहतरीन है. 

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह
  • 8/8

नेहा और रोहनप्रीत ने हाल ही में अपनी पहली वेड‍िंग एन‍िवर्सरी मनाई थी. उन्होंने अपनी शादी की पहली सालगिरह को बेहद खास तरीके से मनाया.  वेड‍िंग एन‍िवर्सरी सेल‍िब्रेशन की तस्वीरें साझा कर नेहा और रोहनप्रीत ने अपने चाहने वालों को भी अपनी खुशी में शामिल किया था. 

PHOTOS: @nehakakkar_official & @rohanpreetsingh_official 
 

Advertisement
Advertisement