scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नेहा कक्कड़ ने फैन्स को दी ससुराल वालों की झलक, रिसेप्शन के लिए पति को कहा शुक्रिया

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 1/10

नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज शेयर करने में लगी हुई हैं. सिंगर की शादी इस साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक रही है. चारों तरफ सिर्फ नेहा और रोहनप्रीत सिंह की बातें हो रही हैं. ऐसे में नेहा कक्कड़ की शादी की फोटोज खूब वायरल भी हो रही हैं. ऐसे में अब नेहा कक्कड़ ने अपने रिसेप्शन की फोटोज भी शेयर कर दी हैं. 
 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 2/10

रिसेप्शन की फोटोज शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने अपने ससुराल वालों से फैन्स की पहचान करवाई है. इन फोटोज में आप नेहा और रोहनप्रीत को अपने रिसेप्शन के थ्री-टियर केक के साथ खड़े देखते हैं. इसके अलावा आगे की तस्वीरों में नेहा और रोहनप्रीत संग परिवार के अलग-अलग लोग नजर आए. 
 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 3/10

नेहा ने इन फोटोज को शेयर कर लिखा, 'रोहनप्रीत सिंह और परिवार अभी तक का सबसे जबरदस्त रिसेप्शन होस्ट किया था. परिवार के सभी लोगों को तहे दिल से शुक्रिया. नेहू आप सभी से प्यार करती है. #NehuPreet #NehuDaVyah.' शुरुआती फोटोज में नेहा और रोहनप्रीत को देखा जा सकता है. 
 

Advertisement
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 4/10

दोनों केक कट रहे हैं और बेहद खुश हैं. दोनों के आसपास की डेकोरेशन भी गजब है. साथ ही मेहमानों और परिवार के सदस्यों को बैकग्राउंड में देखा जा सकता है. सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. 
 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 5/10

अपने रिसेप्शन पर नेहा कक्कड़ ने व्हाइट लहंगा पहना था. इस लहंगे को डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने बनाया था. इस ऑउटफिट के साथ उन्होंने डायमंड ज्वेलरी पहनी थी. साथ ही अपने हाथों के चूड़े को उन्होंने फ्लॉन्ट किया.
 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 6/10

वहीं रोहनप्रीत ने ब्लू पैंट सूट पहना था और नेहा के ऑउटफिट से मैच करते हुए सफेद शर्ट और पगड़ी पहनी थी. ये जोड़ी साथ में बहुत प्यारी लग रही थी. दोनों ने परिवार के साथ काफी खुशी से पोज किया. 
 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 7/10

बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत के रिश्ते की अफवाह कुछ समय पहले उड़ी थी. इसके बाद दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को इंस्टाग्राम पर ऑफिसियल किया था. दोनों ने अपनी साथ में खिंची फोटो को पोस्ट कर लिखा था, 'तुम मेरे हो.'
 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 8/10

इसके कुछ समय बाद नेहा ने अपने गाने नेहू दा व्याह का ऐलान किया. तब माना गया कि नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत से शादी करने वाली हैं. दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट भी हिंट दे रहे थे. फिर नेहा ने अपनी रोका सेरेमनी का वीडियो शेयर कर फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया. 
 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 9/10

नेहा और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्टूबर को आनंद कारज सेरेमनी में शादी की थी. इसी दिन शाम को दोनों ने हिंदी रीति रिवाज संग शादी की. शादी से पहले नेहा की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की गयी थी, जिनकी फोटोज भी काफी वायरल हुई थी. 
 

Advertisement
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 10/10

फोटोज: Instagram @nehakakkar

Advertisement
Advertisement