सिंगर नेहा कक्कड़ जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. नेहा दा ब्याह इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. उनकी शादी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. नेहा की हल्दी-मेहंदी हो गई है.
नेहा ने अब अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में नेहा और रोहनप्रीत कपल गोल्स दे रहे हैं. दोनों साथ में बेहद क्यूट और हैप्पी लग रहे हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए नेहा ने लिखा- मेहंदी लगाऊंगी मैं सजना रोहनप्रीत के नाम की. नेहा और रोहन ने मेहंदी के लिए ग्रीन कलर को चुना.
नेहा ने ग्रीन कलर का लहंगा कैरी किया. उसके साथ मैंचिंग जूलरी पहनी. रोहनप्रीत और नेहा ने साथ में पोज भी दिए. दोनों फोटोज में मेड फॉर इच अदर लग रहे हैं.
इसके अलावा नेहा ने अपनी मेहंदी की फोटोज भी शेयर की हैं. मेंहदी की फोटोज में वो रोहनप्रीत का नाम फ्लॉन्ट करती नजर आईं. नेहा की मेहंदी की फोटोज वायरल हैं.
इससे पहले नेहा ने अपनी हल्दी की फोटोज भी शेयर की थी. नेहा की हल्दी के वीडियोज भी काफी वायरल हो रहे हैं. वीडियोज में वो ढोल की थाप पर डांस करती दिख रही हैं.
नेहा की शादी की बात करें तो नेहा दिल्ली में शादी करने जा रही हैं. नेहा की शादी के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं.