सिंगर नेहा कक्कड़ अपने फैंस को सरप्राइज करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है. दो महीने पहले उनके अचानक शादी करने की खबर ने सभी को सरप्राइज किया था. अब नेहा की बेबी बंप के साथ वायरल फोटो ने फैंस को हैरत में डाल दिया है.
दरअसल, नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत संग एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- #KhyaalRakhyaKar. नेही की प्रेग्नेंसी की खबर से फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. उनके भाई टोनी कक्कड़ ने कमेंट बॉक्स में लिखा- मैं मामा बन जाऊंगा. रोहनप्रीत ने कमेंट में लिखा- अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा. नेहा की प्रेग्नेंसी की खबर से फैंस खुशी और शॉक्ड दोनों ही नजर आ रहे हैं. नेहा की पति रोहनप्रीत संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पोस्ट वायरल है.
एक्टर जय भानुशाली ने रोहन और नेहा को बधाईयां दी. टीवी एक्ट्रेस कनिका, Rochak, हर्षदीप कौर, रिद्धिमा तिवारी, करिश्मा तन्ना सहित कई सेलेब्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.
बता दें कि बता दें कि 24 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ शादी के बंधन में बंधी. उनकी ग्रैंड शादी दिल्ली में हुई. शादी के हर फंक्शन की फोटो खूब वायरल हुई.
इसके बाद दोनों दुबई हनीमून के लिए गए. रोहनप्रीत संग हनीमून की तस्वीरें भी इंटरनेट पर चर्चा में रहीं.
नेहा और रोहन की लव स्टोरी की बात करें तो नेहा ने कपिल के शो में बताया था कि लॉकडाउन के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी और फिर प्यार हुआ. और अक्टूबर महीने में शादी कर ली.