scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नेहा कक्कड़ ने नीतू कपूर को लगाया काला टीका, एक्ट्रेस ने दिया शगुन का लिफाफा

नीतू कपूर
  • 1/7

इंडियन आइडल 12 सफलता आगे बढ़ रहा है. हर हफ्ते इस रियलिटी शो पर स्पेशल एपिसोड का आयोजन होता है और बॉलीवुड के स्टार्स इसमें गेस्ट के रूप में पहुंचते हैं. इस हफ्ते ऋषि कपूर स्पेशल एपिसोड का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ऋषि की पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर नजर आएंगी.

नेहा कक्कड़
  • 2/7

इस एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है और नीतू कपूर ने इंडियन आइडल के सेट्स पर काफी अच्छा समय बिताया. नीतू कपूर ने सिंगर नेहा कक्कड़ को इंडियन आइडल 12 के सेट पर शगुन का लिफाफा गिफ्ट के तौर पर दिया. इसका कारण है नेहा कक्कड़ की शादी. नीतू की मुलाकात नेहा की शादी के बाद उनसे पहली बार हुई, जिसके लिए उन्होंने अपने और ऋषि कपूर की तरफ से नेहा कक्कड़ को शगुन का लिफाफा दिया.

नेहा कक्कड़
  • 3/7

ऐसे में खुश होकर नेहा कक्कड़ ने नीतू कपूर को काला टीका लगाया. नीतू इसके पहले पिछली बार अपने पति ऋषि कपूर के साथ शो पर नजर आई थी. नीतू ने नेहा को लिफाफा देते हुए कहा, ''भारत में यह चलन है कि जब आप शादी के बाद किसी से पहली बार मिलते है तो उन्हें शगुन देते हैं. मैं तुम्हें शगुन का लिफाफा तब नहीं दे पाई थी. तो यह मेरे और ऋषि जी की ओर से है. तुम्हारा जीवन खुशियों से भरा रहे और मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं.'' 

Advertisement
नेहा कक्कड़
  • 4/7

नीतू ने एक सुनहरे रंग का लिफाफा नेहा कक्कड़ को दिया, जिसके बाद नेहा सरप्राइज हो गईं और उन्होंने नीतू कपूर का आभार व्यक्त किया. बता दें कि नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से पिछले साल 24 अक्टूबर को शादी की थी.

नीतू कपूर
  • 5/7

कोरोना के दौरान शादी करने वालों में नेहा और रोहनप्रीत भी शामिल हैं. नीतू कपूर ने इंडियन आइडल 12 के मंच पर कहा कि लोग ऋषि कपूर को अच्छे और खुश मन से याद करें. उन्होंने कहा, ''मैं यहां आकर खुश हूं और मैं अपनी यादें उनके साथ संजोकर रखना चाहती हूं.''

 

नीतू कपूर
  • 6/7

मालूम हो कि ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हो गया था. 2 साल उनकी कैंसर से लंबी लड़ाई चली. नीतू कपूर अक्सर अपने पति को समर्पित पोस्ट लिखती रहती हैं और समय-समय पर जाहिर करती हैं कि उन्हें ऋषि कपूर की याद आ रही है.

नीतू कपूर
  • 7/7

25 मार्च को नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ऋषि कपूर संग न्यूयॉर्क में नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा, ''क्योंकि आज उनकी 11 महीने की प्रेयर है तो उनके साथ ट्रिप पर बिताए कुछ पलों को शेयर कर ही हूं.'' बता दें कि नीतू कपूर जल्द ही फिल्म जुग जुग जियो फिल्म नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर की अहम भूमिका हैं. 

फोटोज: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement