scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

चर्चा में नेहा कक्कड़ का लहंगा, अनुष्का-प्रियंका का ब्राइडल लुक किया कॉपी?

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 1/13

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह एक हो गए हैं. दोनों ने शनिवार 24 अक्टूबर को गुरुद्वारे में शादी की. इस शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. गुरूद्वारे में शादी के बाद दोनों ने शाम को ग्रैंड सेलिब्रेशन किया, जिसमें परिवार के लोगों संग इंडस्ट्री के खास मेहमान शामिल हुए. लेकिन एक चीज जिसकी तरफ अब लोगों का ध्यान जा रहा है वो है नेहा के शादी के ऑउटफिट और फोटोज में उनके पोज. 
 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 2/13

24 अक्टूबर को अपनी शादी में नेहा कक्कड़ ने दो बेहद खूबसूरत ऑउटफिट्स पहने थे. ऐसे में सभी उनके शादी के जोड़े को देखकर उनपर फिदा हुआ जा रहा है. लेकिन एक बात जो सभी अब लोगों की नजरों में आने लगी है, वो है नेहा कक्कड़ के गुरुद्वारा वेडिंग के ऑउटफिट और अनुष्का शर्मा के वेडिंग आउटफिट का सेम होना. 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 3/13

ये फोटो नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की गुरुद्वारा वेडिंग का है, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट और अनुष्का का लुक भी उनकी शादी में ऐसा ही सेम था. यहां तक कि दोनों ने ऐसा ही पोज भी दिया था. 

Advertisement
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
  • 4/13

अब इस फोटो को देखकर तो यकीन हो गया ना. नेहा और रोहनप्रीत ना सिर्फ विरुष्का जैसे सब्यासाची आउटफिट्स में तैयार हुए हैं, बल्कि उनका पोज और उनके वेडिंग आउटफिट्स, बैठने का स्टाइल और ज्वेलरी संग अन्य डिटेल्स बिल्कुल विराट और अनुष्का जैसी हैं. 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 5/13

एक और फोटो जो आपके होश उड़ा देगी वो है ये वाली फोटो. इस फोटो में रोहनप्रीत सिंह अपनी पत्नी नेहा कक्कड़ की मांग में सिन्दूर भर रहे हैं. इस फोटो को बहुत खूबसूरती से लिया गया है. बहुत यादगार पल भी है ये. लेकिन ये फोटो भी बिल्कुल विरुष्का की शादी जैसा है.

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
  • 6/13

विराट कोहली ने भी पत्नी अनुष्का शर्मा की मांग भरते हुए ऐसे ही पोज किया था. ये फोटो हम सभी ने विरुष्का की वेडिंग से वायरल हुई फोटोज में देखा था. अब नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने भी सेम पोज किया है. दोनों को देखकर विरुष्का की याद आ ही रही है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Biggest Fan Of Gururandhawa ❤ (@guru_di_fan_shreya) on

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 7/13

जहां नेहा कक्कड़ की गुरुद्वारा वेडिंग का ऑउटफिट अनुष्का शर्मा के वेडिंग ऑउटफिट से मिलता जुलता था, तो वहीं शादी के बाद के सेलिब्रेशन में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा से प्रेरणा ली थी. नेहा ने लाल रंग का शाही लहंगा पहना था, जो बिल्कुल देसी गर्ल के जैसा था. 

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
  • 8/13

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी में फेमस डिजाइनर सब्यासाची का बनाया लाल रंग का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था. नेहा कक्कड़ का लहंगा भी प्रियंका चोपड़ा से मिलता जुलता है. 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 9/13

पोज और डिटेल्स की बात करें तो नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के पोज और उनकी ज्वेलरी और वरमाला भी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से काफी मिलती जुलती थी.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
  • 10/13

प्रियंका चोपड़ा ने राजस्थान के उदयपुर के उमेद भवन में रानियों की तरह शादी की थी. उनकी इस रॉयल वेडिंग के फोटोज खूब वायरल हुए थे. वहीँ नेहा कक्कड़ ने भी अपनी शादी को रॉयल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने काफी जबरदस्त एंट्री अपनी शादी के सेलिब्रेशन में की थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by nehupreet ❤️🥺 (@nehupreet_addiction) on

नेहा कक्कड़
  • 11/13

नेहा कक्कड़ का ये पोज बेहद खूबसूरत है. लेकिन इसे देखकर भी आपको प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग पोज की याद आ जाएगी. रियंका ने अपने सब्यासाची लहंगा में कुछ ऐसे ही पोज किया था.

प्रियंका चोपड़ा
  • 12/13

ये है वो पोज जिसकी बात हो रही है. नेहा कक्कड़ की शादी से जो नई फोटोज आई हैं, आप उनकी तुलना इससे कर सकते हैं. नेहा और प्रियंका का लुक और पोज एकदम सेम टू सेम लग रहा है.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
  • 13/13

अब सही में नेहा कक्कड़ ने अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा को सोच-समझकर कॉपी किया था या नहीं, ये तो वही जानती हैं. लेकिन नेहा अपनी शादी में बला की खूबसूरत लग रही थी ये हम जरूर कह सकते हैं. नेहा और रोहन की शादी की ढेरों फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैन्स दोनों की शादी से बेहद खुश हैं.

Advertisement
Advertisement