scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

क्या हो गया नेहा कक्कड़ का रोका, सिंगर ने बताया वायरल वीडियो का सच

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह
  • 1/8

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी की खबर की चर्चा जोरों पर है. दोनों के वेड‍िंग कार्ड की फोटो भी लीक हो गई है. इस बीच नेहा कक्कड़ ने रोके का वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे रोहनप्रीत के साथ नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने इस वीड‍ियो का सच भी बताया है. 
 

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह
  • 2/8

वीड‍ियो में नेहा और रोहनप्रीत सोफे पर बैठे हाथों में हाथ डाले बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. नेहा की गोद में एक गिफ्ट का बास्केट देखा जा सकता है. वीड‍ियो में कुछ लोग एन्वेलप लिए भी दिखाई दे रहे हैं. लेक‍िन इस वीड‍ियो का सच वो नहीं जो आप देख रहे हैं. उन्होंने कमेंट करते हुए कहा बताया कि ये उनके रोके का वीड‍ियो नहीं है.  
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The day he made me meet His Parents and Family ♥️😇 Love You @rohanpreetsingh 🥰 #NehuPreet

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह
  • 3/8

वहीं नेहा ने वीड‍ियो शेयर करते हुए लिखा- 'वो दिन जब उसने मुझे उसके पर‍िवार से मिलवाया. लव यू रोहनप्रीत सिंह'. रोहनप्रीत ने भी प्यार भरा मैसेज लिखा- 'मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि ये दिन मेरे लिए क्या मायने रखता है. तुम्हारा हाथ थाम कर मुझे पूरी दुनिया मिल गई. आख‍िरी दम तक तुम्हें प्यार करूंगा'. 
 

Advertisement
नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह
  • 4/8

हाल ही में सोशल मीडिया पर नेहा के एक फैन क्लब की तरफ से दोनों की शादी का वेडिंग कार्ड शेयर किया गया था. फोटो में नेहा और रोहनप्रीत की शादी की डेट और वेन्यू मेंशन किया गया है. इसके मुताबिक दोनों 26 अक्टूबर को पंजाब में शादी करने वाले हैं. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Repost by @gosipgiriblog @nehakakkar @rohanpreetsingh #NehaKakkar #RohanPreetSingh #NehuDaVyah #NehuPreet

A post shared by Preeti sahu (@neheartpreeti) on

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह फैमिली के साथ
  • 5/8

इस वीड‍ियो से पहले रोका सेरेमनी की एक फोटो सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हुई थी. रोका सेरेमनी की उस फोटो में नेहा और रोहनप्रीत के अलावा उनके पेरेंट्स भी साथ थे. तस्वीर के बाद से ही उनकी शादी की खबरों ने और जोर पकड़ लिया था. 
 

नेहा कक्कड़
  • 6/8

वैसे तो नेहा और रोहनप्रीत के रिलेशन को लेकर पहले से ही बज बना हुआ था. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों का एक गाना आ रहा है और ये तस्वीरें शेयर करना प्रमोशन का हिस्सा है. 
 

नेहा कक्कड़
  • 7/8

दिलचस्प बात ये है कि फोटोज, वीड‍ियोज के सामने आने के बावजूद अभी तक दोनों में से किसी ने भी शादी को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दी है. नेहा ने ये तो कह द‍िया है क‍ि ये वीड‍ियो उनकी रोका सेरेमनी की नहीं है, पर ये नहीं बताया क‍ि उनकी शादी की जो खबरें चल रही है वो सच है या महज अफवाह. 

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह
  • 8/8

बता दें दोनों साथ में एक वीड‍ियो 'नेहू दा व्याह' कर रहे हैं. उनकी शादी की खबरों को इसी वीड‍ियो के बाद से हवा मिली. वीड‍ियो के एक सीन में नेहा, रोहनप्रीत से कहती हैं कि वे उससे शादी कर लें, लॉकडाउन है तो खर्चे कम होंगे. 
 

Advertisement
Advertisement