सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर आए दिन अपने वीडियोज और फोटोज की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपने आलीशान घर का इनसाइड व्यू दिखाया था. अब एक नए वीडियो में नेहा ने लोगों को अपने घर से सनसेट का खूबसूरत नजारा दिखाते हुए पॉजिटिव वाइब्स शेयर किए हैं.
नेहा कक्कड़ ने अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट की बालकनी से सनसेट का बेहद शानदार नजारा दिखाया है. इस वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत दोनों नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर सकारात्मक भाव भी नजर आ रहे हैं.
वीडियो शेयर कर नेहा लिखती हैं- 'घर पर हूं...और कहना चाहूंगी कि कोविड की वजह से आस पास जो कुछ भी हो रहा है उसे देखकर बहुत बुरा लग रहा है. पर मैं, मेरे पति, मेरा परिवार और खुद मैं भी, यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम मामले को गंभरता से लें, पर पॉजिटिव भी बने रहें और हर छोटी चीज कमें खुशी ढूंढने की कोशिश करें'.
'तो आज शाम में, हमने अपनी खिड़कियां खोली और मुझे एहसास हुआ कि अपने घर के इस खूबसूरत नजारे को शायद ही हम देख पाते हैं, क्योंकि या तो हम ट्रैवल कर रहे होते हैं या फिर काम से बाहर होते हैं'.
'तो अब लॉकडाउन में कम से कम, हम मुंबई में अपने इस सुंदर घर का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको ढेर सारी पॉजिटिविटी, प्यार और प्राथनाएं सभी के लिए'.
नेहा की इस पोस्ट पर रोहनप्रीत, भाई टोनी कक्कड़ समेत फैंस ने उनका सपोर्ट किया है. रोहनप्रीत ने नेहा की हां में हां मिलाते हुए लिखा- 'पॉजिटिव वाइब्स'.
कुछ समय पहले नेहा ने रोहनप्रीत के साथ फोटोज शेयर कर बताया था कि वे इस कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन में कैसे अपना समय बिता रही हैं. इस दौरान उन्होंने घर की इनसाइड फोटोज शेयर किए थे.