scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सिंगर नेहा कक्कड़ को फिर से हुआ प्यार! इस महीने शादी करने की चर्चा

नेहा कक्कड़
  • 1/10

सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख‍ियों में बनी रहती हैं. एक बार फिर वे अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. खबर है कि नेहा अपने दोस्त रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी करने वाली हैं. हालांकि अभी तक इस खबर पर कोई ऑफिश‍ियल कंफर्मेशन नहीं आया है. 
 

नेहा कक्कड़
  • 2/10

टाइम्स ऑफ इंड‍िया ने एक सूत्र के हवाले से लिखा क‍ि नेहा और रोहनप्रीत इस महीने के अंत तक शादी कर लेंगे. यह शादी दिल्ली में होगी और पैन्डेमिक के कारण कम ही लोग इसमें शामिल होंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों 24 अक्टूबर को सात फेरे लेंगे.

नेहा कक्कड़
  • 3/10

हालांकि रोहनप्रीत के मैनेजर ने सूत्र की बात से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने भी ऐसी खबरें सुनी है. दोनों ने बस एक वीड‍ियो साथ में किया है जिसके कारण उन्हें लिंक किया जा रहा है. रोहनप्रीत का अभी शादी का कोई प्लान नहीं है. 
 

Advertisement
रोहनप्रीत-नेहा
  • 4/10

पिछले दिनों नेहा और रोहनप्रीत ने एक म्यूजिक वीड‍ियो साथ में किया था. इसमें नेहा, रोहनप्रीत से लॉकडाउन में शादी करने को कहती हैं. उनके इस वीड‍ियो को दोनों की शादी का हिंट माना जा रहा है.  
 

नेहा कक्कड़
  • 5/10

रोहनप्रीत ने इस वीड‍ियो को सोशल मीड‍िया पर पोस्ट किया था, जिसमें नेहा उनसे डायमंड रिंग पहनाने की डिमांड करती हैं. इसके बाद वीड‍ियो में रोहनप्रीत, नेहा को अंगूठी पहनाते नजर आते हैं. 

मुझसे शादी करोगी के सेट पर रोहनप्री‍त
  • 6/10

मालूम हो कि रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. 
 

रोहनप्रीत-जन्नत जुबैर
  • 7/10

रोहनप्रीत, जन्नत जुबैर के भी अच्छे दोस्त हैं. उनके बर्थडे पर रोहनप्रीत ने ये फोटो शेयर की थी.

नेहा कक्कड़-आद‍ित्य नारायण
  • 8/10

बता दें नेहा पहले भी आद‍ित्य नारायण के साथ शादी को लेकर सुर्ख‍ियां बटोर चुकी हैं. इंड‍ियन आइडल के सेट पर उनकी शादी के ढोल तक बज चुके हैं. आद‍ित्य संग नेहा की कई तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई थीं. 
 

नेहा कक्कड़
  • 9/10

वेड‍िंग की खबरों के बीच नेहा और आद‍ित्य का म्यूजिक वीड‍ियो रिलीज हुआ. इस वीड‍ियो को लोगों ने काफी पसंद किया था. वीड‍ियो में नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने भी अपनी आवाज दी थी, साथ में एक्ट‍िंग भी की थी. 
 

Advertisement
नेहा कक्कड़
  • 10/10

कुछ दिनों तक ये खबर चलने के बाद पता चला क‍ि ये सब महज एक नाटक था. दोनों ने इंड‍ियन आइडल के सेट पर सिर्फ शो की टीआरपी के लिए ये सब किया था. 
 

Advertisement
Advertisement