scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

होने वाले दूल्हे संग नेहा ने किया भांगड़ा, शादी में बस 1 दिन का इंतजार

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत
  • 1/8

बॉलीवुड की चर्चित प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ 26 अक्टूबर को पंजाब में रोहनप्रीत संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. जो शादी पहले किसी पब्लिसिटी स्टंट की तरह लग रही थी वही अब हकीकत के धरातल पर अंजाम लेती नजर आ रही हैं. नेहा शादी की रस्मो-रिवाज से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रही हैं.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत
  • 2/8

हाल ही में नेहा ने एक और वीडियो शेयर किया है जो उनकी रोका सेरेमनी का वास्तविक वीडियो है. वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत खूबसूरत आउटफिट में नजर आ रहे हैं और उनके आसपास ढोल भी बज रहे हैं.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत
  • 3/8

वीडियो के आगे बढ़ने पर दोनों ढोल की धुन पर भांगड़ा करते दिखाई पड़ते हैं. दोनों काफी खुश हैं और ये खुशी उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में भी जाहिर की है.

Advertisement
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत
  • 4/8

नेहा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "#NehuDaVyah वीडियो कल रिलीज हो रहा है. तब तक NeHearts फैन्स और #NehuPreet के चाहने वालों के लिए ये छोटा सा गिफ्ट. ये हमारे रोका सेरेमनी की क्लिप है."

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत
  • 5/8

बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का एक वीडियो पहले भी काफी वायरल हुआ था जिसे उनकी रोका सेरेमनी का वीडियो बताया जा रहा था. हालांकि बाद में साफ हुआ कि ये उनकी रोका सेरेमनी का वीडियो नहीं है.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत
  • 6/8

नेहा ने खुद इस वीडियो को शेयर करते हुए सफाई दी थी और बताया था कि ये उनका रोका वीडियो नहीं है बल्कि तब का वीडियो है जब उसने मुझे अपने परिवार और दोस्तों से मिलवाया था.

नेहा कक्कड़
  • 7/8

इस बारे में नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर हिंट तो लगातार दे रही हैं, लेकिन एक बार भी खुलकर कुछ नहीं बोला है. इस बीच अब ये वेडिंग कार्ड सामने आना कई अटकलों पर विराम लगाता है.

नेहा कक्कड़
  • 8/8

Image Source: Instagram

Advertisement
Advertisement