बॉलीवुड की चर्चित प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ 26 अक्टूबर को पंजाब में रोहनप्रीत संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. जो शादी पहले किसी पब्लिसिटी स्टंट की तरह लग रही थी वही अब हकीकत के धरातल पर अंजाम लेती नजर आ रही हैं. नेहा शादी की रस्मो-रिवाज से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रही हैं.
हाल ही में नेहा ने एक और वीडियो शेयर किया है जो उनकी रोका सेरेमनी का वास्तविक वीडियो है. वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत खूबसूरत आउटफिट में नजर आ रहे हैं और उनके आसपास ढोल भी बज रहे हैं.
वीडियो के आगे बढ़ने पर दोनों ढोल की धुन पर भांगड़ा करते दिखाई पड़ते हैं. दोनों काफी खुश हैं और ये खुशी उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में भी जाहिर की है.
नेहा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "#NehuDaVyah वीडियो कल रिलीज हो रहा है. तब तक NeHearts फैन्स और #NehuPreet के चाहने वालों के लिए ये छोटा सा गिफ्ट. ये हमारे रोका सेरेमनी की क्लिप है."
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का एक वीडियो पहले भी काफी वायरल हुआ था जिसे उनकी रोका सेरेमनी का वीडियो बताया जा रहा था. हालांकि बाद में साफ हुआ कि ये उनकी रोका सेरेमनी का वीडियो नहीं है.
नेहा ने खुद इस वीडियो को शेयर करते हुए सफाई दी थी और बताया था कि ये उनका रोका वीडियो नहीं है बल्कि तब का वीडियो है जब उसने मुझे अपने परिवार और दोस्तों से मिलवाया था.
इस बारे में नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर हिंट तो लगातार दे रही हैं, लेकिन एक बार भी खुलकर कुछ नहीं बोला है. इस बीच अब ये वेडिंग कार्ड सामने आना कई अटकलों पर विराम लगाता है.