scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बर्थडे पर नेहा को मिले पति रोहनप्रीत सिंह से खास गिफ्ट, फोटो शेयर कर जताया प्यार

रोहनप्रीत-नेहा
  • 1/8

सिंगर नेहा कक्कड़ ने 6 जून 2021 को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया. नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत ने उनके लिए एक छोटी सी पार्टी आयोजित की थी, जिसमें सभी घरवाले शामिल हुए थे. इस पार्टी की इनसाइड तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

रोहनप्रीत
  • 2/8

नेहा कक्कड़ के जन्मदिन को खास बनाने के लिए पति रोहनप्रीत ने कई सारी तैयारियां की थीं, जिसकी तस्वीरें नेहा ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. इस फोटो में देखा जा सकता है रोहनप्रीत अपने हाथ में ढेर सारे गिफ्ट लेकर खड़े हुए हैं और नेहा को देख मुस्कुरा रहे हैं. 

नेहा कक्कड़
  • 3/8

गिफ्ट की बात करें तो रोहनप्रीत ने नेहा को iPhone 12 के साथ-साथ बैग, चॉक्लेट्स और भी बहुत कुछ दिया है. इस पिक्चर में नेहा अपने iPhone को लेकर काफी एक्साइटेड और खुश नजर आ रही हैं, जोकि लाइट ब्लू कलर का है. 

Advertisement
नेहा कक्कड़
  • 4/8

तोहफे मिलने के बाद नेहा की खुशी तस्वीरों में साफ दिख रही है. पिक्चर्स को शेयर करते हुए नेहा ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है उन्होंने लिखा, "वह मेरे लिए सब कुछ लेकर आए, जिसके लिए मैं तरस रही थी !!!! यह जानने के बाद भी कि स्टोर नहीं खुले हैं, डिलीवरी मुश्किल है, क्या नहीं.. फिर भी वह मुझे यह सब दिलाने में कामयाब रहे.. ऊपर से इतनी ज्यादा प्यार के साथ गिफ्ट्स दिए हैं मुझे 🎁😍 रोहू बेबी आई लव यू!

रोहनप्रीत-नेहा
  • 5/8

उनके इस कैप्शन पर रोहनप्रीत ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप हर एक खुशी के डिज़र्व करती हैं. मैं वादा करता हूं कि मैं आपको वह सब दूंगा जो मैं करने में सक्षम हूं!

नेहा कक्कड़-टोनी कक्कड़
  • 6/8

नेहा की इस बर्थडे पार्टी में भाई टोनी कक्कड़ के साथ-साथ उनके पेरेंट्स और फैमिली के कुछ सदस्य शामिल हुए थे, जिनके साथ नेहा ने पोज देते हुए इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर की. 

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह
  • 7/8

बर्थडे पर रोहनप्रीत ने फोटो शेयर करते हुए नेहा को विश भी किया था, जिसमे उन्होंने लिखा, "आप मुझे हर तरीके से प्यारे लगते हो. मैं प्रॉमिस करता हूं मैं भी आपको हर खुशी दूंगा.मैं आपका पति होने में काफी गर्व महसूस करता हूं. मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपसे जिंदगी के हर मिनट बेहद प्यार करूंगा. हैप्पी बर्थडे माय लव. 🎂❤️" 

नेहा कक्कड़
  • 8/8

Picture Credit: @nehakakkar \ इंस्टाग्राम       

Advertisement
Advertisement