सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह अपनी जिंदगी के इस नए पड़ाव को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. शादी के बाद दोनों दुबई में अपना हनीमून मना रहे हैं. नेहा सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैन्स को अपडेट कर रही हैं. हर फोटो शेयर कर रही हैं.
अब हाल ही में दुबई के होटल की तरफ से इस प्यारे कपल के लिए एक डिनर डेट का आयोजन किया गया था. ये कोई आम डिनर डेट नहीं थी. बल्कि कई तरह के इंतजाम किए गए थे. खाने के अलवा सजावट भी ऐसी रखी गई थी सभी देखते रह गए.
सोशल मीडिया पर उस डिनर डेट की तस्वरीरें वायरल हैं. खुद नेहा ने इंस्टा स्टोरी के जरिए अपनी उस डिनर डेट की झलक दिखाई थी. तस्वीरों में फूलों से सजी एक टेबल दिख रही है. वहीं दो वाइन के ग्लास भी रखे हुए हैं.
नेहा भी उस डिनर डेट को लेकर खासा खुश हैं. उन तस्वीरों को शेयर कर वे लिखती हैं- हबी के साथ मेरी डिनर डेट. इस इंतजाम के लिए होटल का शुक्रिया. वैसे इससे पहले भी होटल की तरफ नेहा और रोहनप्रीत को काफी स्पेशल फील करवाया गया है.
हाल ही में दुबई के उस होटल का एक वीडियो वायरल रहा था जहां पर नेहा और रोहनप्रीत रहने वाले थे. वीडियो में दिखाया गया था कि होटल ने किस अंदाज में नेहा और रोहनप्रीत का कमरा सजाया है.
मालूम हो कि नेहा ने रोहनप्रीत संग 24 अक्टूबर को शादी रचाई थी. दोनों ने दिल्ली में शादी की थी. कोरोना काल की वजह से मेहमान तो ज्यादा नहीं दिखे थे, लेकिन दोनों नेहा और रोहनप्रीत ने काफी मस्ती की थी.