scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

हनीमून के लिए दुबई रवाना हुए नेहा-रोहनप्रीत, ऐसे सजाया गया उनका स्पेशल कमरा

नेहा-रोहनप्रीत
  • 1/7

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी काफी चर्चा में रही है. दोनों की लव स्टोरी से लेकर उनकी शादी की हर रस्म तक, सबकुछ सोशल मीडिया पर छाया रहा. खुद नेहा ने भी कई तस्वीरें शेयर की थीं.

नेहा-रोहनप्रीत
  • 2/7

अब शादी के बाद नेहा और रोहनप्रीत अपने हनीमून के लिए रवाना हो गए हैं. दोनों हनीमून के लिए दुबई रवाना हुए हैं. जिस होटल में नेहा और रोहनप्रीत रहने वाले हैं, उस रूम का एक वीडियो सामने आया है.

नेहा-रोहनप्रीत
  • 3/7

होटल की तरफ से नेहा-रोहनप्रीत के लिए रूम को खास अंदाज में सजाया गया है. फूल-पत्तियों से सजा वो रूम काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. रूम में जगह-जगह फूल भी बना दिए गए हैं.

Advertisement
नेहा-रोहनप्रीत
  • 4/7

सोशल मीडिया पर होटल का ये वीडियो एक फैन क्लब की तरफ से शेयर किया गया है. वीडियो को देख फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं. सभी अब नेहा और रोहनप्रीत की और भी कई बेहतरीन फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
 

नेहा-रोहनप्रीत
  • 5/7

वैसे हाल ही में नेहा का भी एयरपोर्ट से एक वीडिया काफी वायरल रहा था. वीडियो में नेहा कॉफी पी रही थीं. उनके कॉफी मग पर लिखा था- आप सुरक्षित रहें. ये पढ़ नेहा कक्कड़ खासा खुश हो गई थीं.

नेहा-रोहनप्रीत
  • 6/7

मालूम हो नेहा ने रोहनप्रीत संग 24 अक्टूबर को दिल्ली में शादी रचाई थी. कोरोना की वजह से मेहमान तो ज्यादा नहीं आए थे, लेकिन इस कपल ने काफी एन्जॉय किया था.

नेहा-रोहनप्रीत
  • 7/7

कभी रोहनप्रीत,नेहा के लिए डांस करते दिखे तो कभी नेहा ने उनके लिए गाना गा दिया, हर लम्हे को दोनों ने खुलकर जीया था. शादी से उनकी हर तस्वीर भी ट्रेंड कर गई थी.
 

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement