scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नील नितिन मुकेश ने फैमिली संग सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी, शेयर की फोटोज

गणपति स्थापना
  • 1/8

एक्टर नील नितिन मुकेश ने गणेश चतुर्थी का त्योहार जोर-शोर से मनाया. उन्होंने अपने घर पर गणपति स्थापना की. साथ ही उन्होंने  सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर की.

फैमिली संग नील
  • 2/8

फोटो में नील अपने पेरेंट्स, पत्नी और बेटी संग नजर आ रहे हैं. फोटो में सभी काफी खुश दिख रहे हैं. सभी लोग एथनिक गेटअप में नजर आ रहे  हैं.

नील की पत्नी
  • 3/8

नील ने अपनी पत्नी और क्यूट सी बेटी नुर्वी की फोटोज भी शेयर की. फोटो शेयर करते हुए नील ने लिखा- दोनों मेरे घर की लक्ष्मी. फोटो में नील की पत्नी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

Advertisement
पत्नी संग नील
  • 4/8

पत्नी संग पोज देते हुए नील नितिन मुकेश. बता दें कि नील अपनी पत्नी और बेटी संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. नील उनके साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करते हैं. 

नील की बेटी
  • 5/8

लॉकडाउन के दौरान नील ने अपने परिवार के साथ खूब वक्त बिताया. लॉकडाउन के दौरान लाइफ कैसी चल रही थी इसकी झलक फैन्स को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए मिलती रहती थी.

नील की बेटी
  • 6/8

नील अपनी बेटी के साथ खूब शरारतें करते और उसकी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते. गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने अपनी बेटी को बेहद सुंदर तरीके से तैयार किया.

गणपति संग नील
  • 7/8

बता दें कि नील ने साल 2017 में रुक्मिणी सहाय से शादी रचाई थी. सितंबर 2018 में उनकी बेटी पैदा हुई थी. नील की बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

गणपति संग नील
  • 8/8

वर्कफ्रंट की बात करें तो नील नितिन मुकेश की पिछली फिल्म साल 2019 में आई थी. बाईपास रोड नाम की इस फिल्म को प्रोड्यूस भी उन्होंने ही किया था. इस फिल्म के साथ ही नील के भाई नमन नितिन मुकेश ने डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement
Advertisement