एक्टर ऋतिक रोशन के डांसिंग स्किल्स का तो हर कोई बड़ा फैन है. वे फिल्मों में तो डांस कर सभी को हैरान कर ही जाते हैं,लेकिन वो मौके कम देखने को मिलते हैं जब वे किसी अवॉर्ड शो या पर कहीं डांस फ्लोर जमकर डांस करें.
लेकिन 2021 में ऋतिक ने ये प्रथा तोड़ दी है. एक्टर ने अपने घर पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी में मीका सिंह को भी इनवाइट किया गया और उन्होंने खूब गाने गाए.
अब उस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक तरफ मीका तो गाना गा ही रहे हैं, वहीं ऋतिक को दिल खोलकर अपने हर गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो की जान तो वो पल है जब ऋतिक अपना सिग्नेचर स्टेप करते हैं. वे अपनी डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है के गाने 'एक पल का जीना' पर परफॉर्म करते हैं. उनका डांस देख सभी खुश हो गए हैं.
पार्टी में ऋतिक और मीका की जोड़ी जबरदस्त लग रही है. दोनों कभी साथ में गाना गाने लगते हैं तो कभी बस एक दूसरे को देखकर हंस रहे हैं. उनका ये अंदाज फैन्स को भी उत्साहित कर रहा है.
वैसे उस पार्टी से मीका ने ऋतिक संग अपनी एक खास फोटो भी शेयर की है. फोटो को शेयर कर उन्होंने बताया था कि वे ऋतिक रोशन संग जमकर सेलिब्रेट करने वाले हैं.
कुछ ही घंटो में सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है. ऋतिक को उन्हीं के गानों पर डांस करता देख फैन्स बस तारीफ ही करते रह गए हैं.