scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सोनू सूद से तापसी पन्नू तक, ये है आपके फेवरेट स्टार्स के 'New Year Resolution'

सोनू सूद
  • 1/7

नए साल के मौके पर 'New Year Resolution' काफी आम बात है, लेकिन उन वादों को असल में निभाना पड़ी चुनौती साबित होता है. हर साल बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने लिए कुछ ना कुछ गोल तो सेट करते ही हैं. इस बार भी 2021 के लिए सभी के Resolution तैयार हैं. एक न्यूज पोर्टल को कई सेलेब्स ने अपने 'New Year Resolution' बताए हैं.

सोनू सूद
  • 2/7

कोरोना काल में सभी की मदद करने वाले सोनू सूद ने अगले साल भी अपने इस मिशन को जारी रखने का इरादा बना लिया है. वे अपने माता-पिता का हर सपना पूरा करना चाहते हैं. उन्होंने बताया है कि इस साल उनका सारा फोकस स्वास्थय, शिक्षा और रोजगार पर होने वाला है. वे इन तीनों पहलुओं पर काफी काम करेंगे.

रवीना टंडन
  • 3/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 'New Year Resolution' के रूप में काफी बड़ी बात कही है. उन्होंने इस पर्यावरण को बचाने पर जोर दिया है. वे कहती हैं- मैं लोगों को जागरूक करना चाहती हूं, बताना चाहती हूं कि इस धरती पर क्लाइमेट चेंज का कितना असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा है कि इंसान को रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकल पर जोर देना होगा.

Advertisement
तापसी
  • 4/7

साल 2020 में अपनी फिटनेस से सभी चौंकाने वालीं तापसी पन्नू इस साल खुलकर जीना चाहती हैं. वे अपने परिवार संग भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं. वे इस साल कुछ भी ग्रांटेड नहीं लेंगी.

 

अभिषेक बनर्जी
  • 5/7

वेब सीरीज के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अभिषेक बनर्जी ने भी खुद से बड़ा वादा किया है. वे स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं. वहीं उनका दूसरा वादा ये है कि उन्हें अपने परिवार संग और ज्यादा टाइम स्पेंड करना है.
 

मिलिंद सोमन
  • 6/7

अपनी फिटनेस पर हमेशा ध्यान देने वाले मिलिंद सोमन का 'New Year Resolution' ही ये है कि वे कोई ऐसा Resolution चाहते ही नहीं हैं. एक्टर मानते हैं कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ वर्तमान में जीना है.
 

अनुप्रिया गोयनका
  • 7/7

एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका का काफी इंट्रेस्टिंग 'New Year Resolution' है. वे इस साल सिर्फ और सिर्फ ट्रैवल करना चाहती हैं. हर जगह घूमना चाहती हैं. वे खुद को एक जगह नहीं रोक सकतीं.

Photo Credit- Instagram
 

Advertisement
Advertisement