scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सिंदूर-चूड़ा में पूनम पांडे, पति संग एयरपोर्ट पर खास अंदाज में आईं नजर

पति संग पूनम पांडे
  • 1/7

न्यूलीवेड मॉडल पूनम पांडे को बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वो अपने पति सैम बॉम्बे के साथ नजर आईं. उन्होंने पति का हाथ थामे पोज भी दिए.

 पूनम पांडे
  • 2/7

एयरपोर्ट पर पूनम चूड़ा, सिंदूर और मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिखीं. उन्होंने क्रीम कलर का क्रॉप टॉप और व्हाइट ट्राउजर कैरी किया हुआ था. पूरे लुक में पूनम काफी स्टनिंग दिखीं.

पति संग पूनम पांडे
  • 3/7

वहीं उनके पति सैम बॉम्बे ब्लैक शर्ट, डेनिम जीन्स और ब्लैक ब्लेजर में काफी हैंडसम दिखे. पूनम और सैम साथ में काफी अच्छे लग रहे थे.

Advertisement
 पूनम पांडे
  • 4/7

पूनम पांडे ने 1 सितम्बर 2020 को सैम बॉम्बे से प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. उन्होंने फैन्स को सरप्राइज देते हुए सोशल मीडिया पर कई फोटोज भी शेयर की थीं. बता दें कि पूनम पांडे और सैम बॉम्बे ने 27 जुलाई को लॉकडाउन के बीच सगाई की थी. 

 पूनम पांडे
  • 5/7

पूनम ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी शादी इतनी प्राइवेट क्यों रखी. पूनम पांडे ने कहा, 'कोरोना महामारी के चलते और दुख भरी रिपोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए हमने थोड़ी खुशियां फैलाने का फैसला किया. हमारी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हमारे बांद्रा वाले घर में हुई. इसमें हमारे परिवार और दोस्त शामिल हुए थे, जिन्होंने खूब नाच-गाना किया और हमें आशीर्वाद दिया.'

पति संग पूनम पांडे
  • 6/7

सैम संग अपने रिलेशन पर पूनम पांडे ने कहा था, "मैं सैम को तीन साल से जानती हूं और हम दो साल से साथ रह रहे हैं. मैं एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान उससे मिली थी. हमारे लिए तब से सबकुछ किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन जैसा है."

 पूनम पांडे
  • 7/7

फोटोज- योगेन शाह

Advertisement
Advertisement