scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

न्यूलीवेड नेहा-रोहनप्रीत का रिसेप्शन लुक वायरल, व्हाइट लहंगे में दिखीं स्टनिंग

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत
  • 1/8

न्यूलीवेड कपल नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने सोमवार को पंजाब में रिसेप्शन पार्टी दी. जहां खूब धमाल मचा. नेहा ने पंजाबी गाने गाए और कपल ने साथ में पंजाबी बीट्स पर डांस भी किया. प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज और शादी की तरह नेहा का रिसेप्शन लुक भी चर्चा में बना हुआ है.
 

नेहा कक्कड़
  • 2/8

वेडिंग रिसेप्शन में नेहा ने व्हाइट लहंगा पहना था. इस खूबसूरत लहंगे के साथ नेहा ने डायमंड और ग्रीन एमराल्ड से जड़ा नेकपीस, ईयरिंग्स और रिंग पहनी. व्हाइट लहंगे में नेहा की ये ज्वैलरी काफी हाईलाइट हो रही थी.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत
  • 3/8

हाथों में चूड़ा और माथे पर रोहनप्रीत के नाम का सिंदूर लगाए नेहा कक्कड़ बेहद खूबसूरत लग रही थीं. नेहा के रिसेप्शन में काफी सारी मस्ती हुई. रिसेप्शन में रोहनप्रीत ने ब्लू सूट के साथ व्हाइट शर्ट को टीमअप किया था. 

Advertisement
नेहा कक्कड़
  • 4/8


कपल साथ में स्टनिंग लग रहा था. इससे पहले भी नेहा-रोहनप्रीत ने शादी के सभी फंक्शंस में कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट पहने हैं. नेहा-रोहनप्रीत की ये तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हो रही हैं.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत
  • 5/8

कपल ने रिसेप्शन पार्टी में आए मेहमानों के साथ सेल्फी भी क्लिक की. उनके वेडिंग रिसेप्शन में पॉपुलर पंजाबी सिंगर Mankirt Aulakh पहुंचे थे. जिन्होंने पंजाबी गानों पर नेहा-रोहनप्रीत से डांस करवाया.

नेहा कक्कड़
  • 6/8

मालूम हो, नेहा अपने ससुराल यानि रोहनप्रीत के घर सोमवार को पहुंची हैं. ससुराल में नेहा का जोरदार स्वागत किया गया. न्यूलीवेड कपल ने गाना रस्म भी की. नेहा ने पति संग अंगूठी रस्म भी निभाई.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत
  • 7/8

अंगूठी रस्म का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस रस्म में किसकी जीत होती है. सिंगर नेहा कक्कड़ ये रस्म जीतती हैं. अंगूठी मिलने के बाद वे खुशी से चिल्ला उठती हैं.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत
  • 8/8

नेहा-रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वार में शादी की है. शादी की वीडियो और तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. शादी के चंद दिन पहले नेहा-रोहनप्रीत का म्यूजिक सिंगल नेहू दा ब्याह भी रिलीज हुआ है.
 

Advertisement
Advertisement