scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शादी के बाद अमृतसर पहुंचे करणवीर-निधि, शेयर की शानदार Photos

करणवीर मेहरा-न‍िध‍ि सेठ
  • 1/8

न्यूलीवेड कपल करणवीर मेहरा और न‍िध‍ि सेठ शादी के बाद अमृतसर न‍िकल पड़े हैं. कपल ने इंस्टाग्राम पर अमृतसर के स्वर्ण मंद‍िर से अपनी शानदार तस्वीरें साझा की है. स्वर्ण मंद‍िर के आगे हाथा जोड़कर खड़े कपल की ये फोटोज बेहद शानदार है. 

न‍िध‍ि सेठ
  • 2/8

फोटोज में निध‍ि नेवी ब्लू आउटफ‍िट और क्रीम कलर का शॉल लिए नजर आ रही हैं. हाथों में चूड़ा और मेहंदी लगाए निध‍ि न्यूलीवेड ब्राइड लुक में खूबसूरत लग रही हैं. 

करणवीर मेहरा-न‍िध‍ि सेठ
  • 3/8

वहीं करणवीर ने आर्मी प्र‍िंटेड शर्ट के ऊपर ब्लू जैकेट और ग्रे पैंट पहना हुआ है. उन्होंने अपनी जैकेट से मैच करता हुआ ब्लू ग्लासेज कैरी किया है.

Advertisement
करणवीर मेहरा-न‍िध‍ि सेठ
  • 4/8

मालूम हो करणवीर और निध‍ि ने 24 जनवरी को दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की. शादी के बाद उन्होंने अपने सिंपल वेड‍िंग फोटोज सोशल मीड‍िया पर शेयर किए थे. 

करणवीर मेहरा-न‍िध‍ि सेठ
  • 5/8

शादी में करणवीर मेहरा और निध‍ि सेठ के पर‍िवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल रहे. कोरोना काल में शादी के नियमों को ताक में रखते हुए उन्होंने शादी में कम मेहमानों को बुलाया था. 
 

करणवीर मेहरा-न‍िध‍ि सेठ
  • 6/8

उनकी वेड‍िंग फोटोज बेहद कमाल की रहीं. इनमें करणवीर पंजाबी स्टाइल में कुर्ता पायजामा, पगड़ी और हाथ में तलवार लिए नजर आए. वहीं दुल्हन के लिबास में निध‍ि काफी खूबसूरत नजर आईं. 

करणवीर मेहरा-न‍िध‍ि सेठ
  • 7/8

करणवीर और निध‍ि पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए करणवीर ने बताया था क‍ि एक शूट‍िंग के दौरान उनकी पहली मुलाकात हुई थी लेक‍िन वे टच में नहीं थे. बाद में तीन साल बाद वे जिम में दोबारा मिले.

करणवीर मेहरा
  • 8/8

करणवीर मेहरा शन्नों की शादी, बहनें, सूर्या द सुपर कॉप, अमृत मंथन, पव‍ित्र र‍िश्ता, रिश्तों का मेला, टीवी-बीवी और मैं सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. वहीं निध‍ि वी सेठ मोहल्ला मोहब्बत वाला और मेरे डैड की दुल्हन सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.  
 

Advertisement
Advertisement