बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह न्यूटेला के बहुत बड़े फैन हैं और वह इस बात को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने पहले कई बार ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें इस चॉकलेट स्प्रेड के साथ ब्रेकफास्ट का लुत्फ लेते दिखे. कुछ तस्वीरों में दीपिका लॉकडाउन में इसकी मदद से लजीज डिशेज बनाती दिखाई पड़ीं.
वर्ल्ड न्यूटेला डे के खास मौके पर रणवीर सिंह ने एक खास कॉम्पटीशन का ऐलान कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस कॉम्पटीशन के बारे में बताया और तब निक जोनस का ध्यान उनकी तरफ गया.
रणवीर सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह बता रहे हैं कि कॉम्पटीशन में भाग लेने के लिए फैन्स को बताना है कि उन्हें न्यूटेला क्यों पसंद है. यदि वो जीते तो उन्हें एक कस्टमाइज्ड न्यूटेला जार मिलेगा.
प्रियंका चोपड़ा के पति इंटरनेशनल स्टार निक जोनस ने एक रणवीर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो पर कमेंट किया है. निक ने पूछा है कि वह किस तरह कस्टमाइज्ड न्यूटेला जार और अन्य कमाल के प्राइज जीत सकते हैं.
निक ने लिखा, "मैं इस कॉम्पटीशन में हिस्सा लेना चाहता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे वो कस्टम रणवीर जार मिल जाएं." निक ने अगले कॉमेंट में ये भी पूछा कि जीतने पर मिलने वाले अन्य प्राइज क्या हैं.
रणवीर सिंह की निक जोनस से मुलाकात उनके वेडिंग रिसेप्शन में हुई थी. निक और प्रिंयका का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में रखा गया था जहां रणवीर और दीपिका साथ में पहुंचे थे.
मालूम हो कि रणवीर सिंह निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा के अच्छे दोस्त हैं और प्रियंका-निक रणवीर को प्यार से 'रानो' कहकर पुकारते हैं. रणवीर प्रियंका के साथ गुंडे और बाजीराव मस्तानी में काम कर चुके हैं.
मेट गाला 2019 में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की मुलाकात हुई थी. दोनों जिस अंदाज में एक दूसरे से मिले उसके कुछ ही देर बाद दोनों की तस्वीरें वायरल हो गई थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म 83 में नजर आएंगी. कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में वह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं.