scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Nikamma: न्यूजीलैंड की 'Pyjama pop' हैं निकम्मा की हीरोइन, खुद को बताया लव एड‍िक्ट

शर्ली सेतिया
  • 1/8

क्यूट, बबली और चार्मिंग...फिल्म निकम्मा के ट्रेलर में लीड एक्ट्रेस शर्ली सेतिया को देखने के बाद आप भी उनकी क्यूटनेस पर मर मिटेंगे. शर्ली को निकम्मा के ट्रेलर में काफी नोटिस किया गया. एक्ट्रेस की मिलियन डॉलर स्माइल ऊपर से क्यूट अदाएं, शर्ली की ब्यूटी का हर कोई दीवाना हो रहा है. अब जिस एक्ट्रेस को इंटरनेट पर इतना सर्च किया जा रहा हो उसके बारे में डिटेल में जानते  हैं.

शर्ली सेतिया
  • 2/8

आपको जानकर हैरानी होगी कि शर्ली यूट्यूब सेंसेशन हैं. शर्ली का जन्म भारत में हुआ लेकिन वो न्यूजीलैंड में पली बढ़ी हैं. वे पेशे से सिंगर, यूट्यूबर और एक्ट्रेस हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड से शर्ली ने ग्रैजुएशन पूरी की थी. मार्केटिंग और पब्लिसिटी में ऑकलैंड काउंसिल से शर्ली ने इंटरनशिप की थी. लेकिन किसे मालूम था शर्ली को तो ग्लैमर वर्ल्ड में आना था और इंटरनेट सेंसेशन बनना था. 

शर्ली सेतिया
  • 3/8

शर्ली ने टी-सीरीज के एक कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया था. उनकी यूट्यूब एंट्री को उनके बेडरूम में रिकॉर्ड किया गया था जिसमें शर्ली ने पायजामा पहना था. बस इसी के बाद से शर्ली को नया नाम पायजामा पॉपस्टार मिला. इस कॉन्टेस्ट के लिए दुनियाभर से हजार क्लिप्स आई थीं जिनमें से शर्ली विनर रही थीं. 

Advertisement
शर्ली सेतिया
  • 4/8

शर्ली ने रेडियो शो में काम किया है. ऑकलैंड में होने वाले लोकल कंपटीशन में वे पार्टिसिपेट करती थीं. साल 2016 में शर्ली ने मुंबई और हैदराबाद में अपना पहला कंसर्ट किया था. शर्ली को भारत की यूट्यूब सेंसेशन का टैग मिला. 

शर्ली सेतिया
  • 5/8

शर्ली को यूट्यूब ने बतौर यूट्यूब क्रिएटर 2016, 2017 में मुंबई में हुए यूट्यूब फैनफेस्ट में लाइव परफॉर्म करने के लिए बुलाया था. शर्ली के यूट्यूब पर 3.83 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. शर्ली यूट्यूब पर बॉलीवुड गानों के अपने सिंगिंग वर्जन पोस्ट करती हैं. इसके अलावा शॉर्ट्स वीडियो, व्लॉग भी चलाती हैं. सिंगिंग के बाद शर्ली ने एक्टिंग करियर की तरफ फोकस किया. 
 

शर्ली सेतिया
  • 6/8

शर्ली ने नेटफ्लिक्स मूवी मसका से एक्टिंग डेब्यू किया. तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी हैं. फिल्म Krishna Vrinda Vihari में शर्ली नागा शोर्या संग दिखीं. ये मूवी इसी साल 6 मई को रिलीज हुई है. शर्ली वेब सीरीज लॉकडाउन में भी नजर आई हैं. 

शर्ली सेतिया
  • 7/8

शर्ली सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहती हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि शर्ली के इंस्टा पर 7.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सिंगर, यूट्यूबर, एक्ट्रेस शर्ली की आवाज के लोग दीवाने हैं. उनके गानों से फैंस का दिल नहीं भरता है. शर्ली की रिफ्रेशिंग और सुरीली आवाज आपका दिन बना देगी. 

शर्ली सेतिया
  • 8/8

शर्ली सिंगिंग करियर में धमाल मचाने के बाद अब एक्टिंग लाइफ में पूरी तरह सक्रिय हो चुकी हैं. शर्ली के चाहने वालों के लिए उन्हें अपकमिंग फिल्म निकम्मा में देखना बेहद खास होने वाला है. तो आप कितने एक्साइटेड हैं शर्ली को निकम्मा में देखने के लिए?
 

PHOTOS: Shirley Setia Instagram

Advertisement
Advertisement