scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

निशा रावल ने कबूली घर के CCTV कैमरा ऑफ करने की बात, बताई ये वजह

करण मेहरा और निशा रावल
  • 1/8


करण मेहरा और निशा रावल के रिश्ते में अलगाव की खबरें जबसे आई हैं फैंस के सामने रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. निशा ने करण पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. वहीं करण ने कहा था कि निशा ने खुद अपने सिर पर हमला किया. इस दौरान निशा ने कैमरे बंद कर दिए थे. 

करण मेहरा और निशा रावल
  • 2/8

अब एक इंटरव्यू में निशा ने कबूला है कि उन्होंने कैमरा स्विच ऑफ किया था. एक इंटरव्यू में निशा ने कहा- हां, कैमरे ऑफ थे. मैंने कुछ समय पहले ही उन्हें स्विच ऑफ किया था.

करण मेहरा और निशा रावल
  • 3/8

''जब भी वहां कैमरा ऑन होते थे करण का बिहेवियर मेरे और बेटे कविश के साथ अच्छा रहता था. वो बेटे कविश के साथ भी खेलते थे. लेकिन बेडरूम में करण मेरे साथ मारपीट करते थे. क्योंकि वहां हमने कैमरा नहीं लगाया है.''

Advertisement
करण मेहरा और निशा रावल
  • 4/8

निशा ने आगे कहा- इसलिए मैंने कई दिन पहले कैमरा ऑफ कर दिए थे. अब पुलिस ने DVR जब्त कर लिया है जिसमें सब कुछ रिकॉर्ड है. 

करण मेहरा और निशा रावल
  • 5/8

करण ने क्या कहा था?
करण ने कहा था कि हमारा 4BHK का अपार्टमेंट है. जहां 4 कैमरे लगे हैं. हर कमरे में कैमरा है बेडरूम को छोड़कर. हॉल में कैमरा इस तरह लगा है कि वो उस एरिया को कवर करता जहां निशा ने अपना सिर दीवार में मारा था.
 

करण मेहरा और निशा रावल
  • 6/8

लेकिन बाद में मैंने देखा कि निशा ने कैमरा ऑफ कर रखे हैं. अगर हमारे पास फुटेज होती तो सारा मामला क्लियर होता. लेकिन मेन कंट्रोल स्विच ऑफ था. ऐसा लग रहा था मानो सब कुछ एडवांस में प्लान किया गया हो.
 

करण मेहरा और निशा रावल
  • 7/8


निशा और करण का विवाद तब सामने आया था जब एक्ट्रेस ने मारपीट के आरोप में पति करण को पुलिस के हवाले किया था. बेल पर छूटने के बाद करण ने अपनी सफाई देते हुए निशा पर ही आरोप लगा दिए थे. निशा की एक फोटो भी वायरल हुई थी जिसमें उनके सिर से खून निकल रहा था.

करण मेहरा और निशा रावल
  • 8/8

निशा और करण दोनों को ही उनके दोस्त सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन इस विवाद में कौन सच्चा और कौन झूठा है वो समझ पाना बेहद मुश्किल है. निशा और करण ने लव मैरिज की थी. कभी दोनों में बेशुमार प्यार था. इस प्यार का ये अंजाम होगा किसी ने सोचा नहीं था.
 

Advertisement
Advertisement