लगता है बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स अब no more single हैं. विक्की कौशल की शादी हो गई है और ऋतिक रोशन को कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ देखा गया है.
वैलेंटाइन्स डे का मौका है, हर तरफ प्यार की महक छाई है. और प्यार के एंगल में जब बात बॉलीवुड की आती है तो लगता है अब बीटाउन में कोई स्टार बैचलर नहीं रहा. कोई या तो रिलेशनशिप में है या किसी की शादी हो गई है. पहले के समय में एक्टर्स अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते थे. अफेयर्स, डेटिंग, जस्ट फ्रेंड्स, गुड फ्रेंड्स यही सब रिलेशनशिप टैग सेलेब्स के रिश्तों का हिंट देते थे. इन अफवाहों पर सभी को यकीन तो था पर स्वीकार नहीं करते थे.
Input- Anita Britto
पर अब वक्त बदल चुका है और अब दुनिया के सामने सब खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं, जो कि वाकई लाजवाब है. साल 2021 ग्रैंड वेडिंग्स, स्वीट पोस्ट्स और डेट्स के बारे में था. वायरल फोटोज से लेकर सगाई के ऐलान तक, हमने काफी कुछ देखा.
विक्की कौशल, राजकुमार राव और वरुण धवन की शादी हो चुकी है. ए-लिस्टर्स फरहान अख्तर, रणबीर कपूर सीरियस रिलेशनशिप में हैं, जिसका मतलब है कि बॉलीवुड के सारे बैचलर्स किसी ना किसी के हो चुके हैं.
हाल ही में ऋतिक रोशन की तस्वीर एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ वायरल हुई थी. तस्वीर वायरल होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि ये ऋतिक की गर्लफ्रेंड है.
दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा के भी कियारा आडवाणी को डेट करने की खबरे हैं. कपल को कई बार एक साथ देखा गया है. अहान शेट्टी भी तानिया श्रॉफ के साथ कॉलेज टाइम से रिलेशनशिप में है.
टाइगर श्रॉफ को कैसे मिस कर सकते हैं. भले ही उन्होंने अभी तक कुछ कंफर्म नहीं किया है पर दिशा पाटनी के साथ उनके फ्रीक्वेंट रोमांटिक वेकेशंस उनके रिश्ते के बारे में सब कुछ बयां करते हैं.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता ब्रेकअप की अफवाहों के बीच और स्ट्रॉन्ग होता नजर आ रहा है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट परफेक्ट कपल हैं. खबरों की मानें तो कपल जल्द ही शादी करने वाला है.
कपल्स के ये छोटे-छोटे हिंट्स उनके फैंस को अपने पसंदीदा स्टार्स की पर्सनल लाइफ की खबर देते हें. कुछ कपल्स अपने रिश्ते को ओपन रखने में खुश हैं और खुलेआम एक दूसरे का हाथ थामने, सोशल मीडिया पर फ्लर्ट करने में सहज हैं.
वहीं कुछ कपल्स अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं. जैसे आदित्य रॉय कपूर, सलमान खान. खैर, ये आपकी पर्सनल चॉइस है कि आपे अपने रिश्ते को छुपाकर रखना चाहते हैं या पब्लिक के सामने. इतना तो अंदाजा लग ही गया है कि आने वाले सालों में और भी बॉलीवुड स्टार्स सेटल हो जाएंगे.
रिपोर्ट: Anita Britto