एक्ट्रेस-डांसर-मॉडल नोरा फतेही फिल्म इंडस्ट्री में तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं. इनका स्ट्रगल भी काफी रहा है. इन्होंने अपनी जगह इस फिल्मी दुनिया में टैलेंट के दम पर बनाई है. दर्शकों का दिल जीता है. नोरा हर रोज न जानें कितनी लड़कियों को अपना सपना पूरा करने की प्रेरणा देती हैं. अपनी डांसिंग स्किल्स से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं, लेकिन इनका स्टाइल स्टेटमेंट भी हमेशा ऑनपॉइंट रहता है. कैजुअल लुक से लेकर रेड कार्पेट लुक तक में नोरा फतेही बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. नोरा फतेही किसी ग्रीक गॉडेस से कम नहीं लगती हैं. वह अक्सर बॉडीकॉन ड्रेसेस में अपनी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं. सोशल मीडिया पर भी नोरा काफी एक्टिव रहती हैं. फैन्स संग लेटेस्ट फोटोशूट शेयर करती हैं.
कहते हैं कि कहीं भी जाओ थोड़ा स्पार्कल अपनी लाइफ में ऐड करो. नोरा फतेही ने कुछ समय पहले एक फोटोशूट कराया था, जिसमें उन्हें सिल्वर बॉडीकॉन ड्रेस में देखा गया था. नोरा की यह ड्रेस नईम खान ने डिजाइन की थी. बोट नेक के साथ इस पूरी ड्रेस में शिमरी काम हुआ था. फुल स्लिव्ज इस ड्रेस के साथ नोरा ने डायमंड ईयररिंग्स कैरी किए थे.
नोरा फतेही कई बार बोल्ड फोटोशूट भी करा चुकी हैं. हाल ही में नोरा ने यूसुफ अलजास्मी द्वारा डिजाइन की गई एक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी. बेज कलर की इस शिमरी ड्रेस में नोरा किसी ग्रीक गॉडेस से कम नहीं लग रही थीं. ड्रेस में नोरा के कर्व्ज बखूबी देखे जा सकते थे.
व्हाइट एक ऐसा कलर होता है जो कभी गलत नहीं जाता. हार्व लेगर द्वारा डिजाइन की गई नोरा फतेही ने एक व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसमें नीचे की ओर फ्रिंज थे. सिल्वर जिमी चू हील्स के साथ नोरा ने यह ड्रेस कैरी की थी.
नोरा फतेही ने हमेशा से ही अपना स्टाइल स्टेटमेंट परफेक्ट रखा है. रेड कार्पेट के लिए उन्होंने रेड ड्रेस पहनी थी. यूसुफ अलजास्मी द्वारा डिजाइन इस ड्रेस में नोरा ने फोटोशूट कराया था और इंटरनेट पर आग लगा दी थी. इस ड्रेस में भी नोरा के कर्व्ज बखूबी देखे जा सकते थे.
नोरा फतेही ने दर्शकों के लिए कभी आई कैंडी भी बनी हैं. पिंक ड्रेस में उनका फोटोशूट काफी वायरल हुआ था. हाउस ऑफ सीबी द्वारा डिजाइन इस ड्रेस में नोरा बेहद खूबसूरत नजर आई थीं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने सिल्वर शिमरी हील्स कैरी की थीं.
आज के समय में ऑरेंज कलर काफी ट्रेंड में है. नोरा फतेही ने ऑरेंज कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में एक फोटोशूट कराया था, जिसमें उन्होंने दर्शकों का दिल जीता. नोरा की यह ड्रेस ऐलेक्स पेरी ने डिजाइन की थी. वन ऑफ शोल्डर इस ड्रेस में ओवरसाइज बो थी, जिसे नोरा ने व्हाइट हील्स और डायमंड ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था.