एक्टर और डांसर नोरा फतेही केवल अपनी डांसिंग स्किल्स के कारण ही चर्चा में नहीं रहती हैं, बल्कि वह ग्लैमरस आउटफिट्स के लिए भी सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. इनके कई आउटफिट्स बहुत अलग होते हैं.
कर्व्ज फ्लॉन्ट करते हुए नोरा फतेही आउटफिट को ग्रेस और स्टाइल के साथ कैरी करती नजर आती हैं. अपनी फिगर को मेनटेन रखने के लिए एक्ट्रेस वर्कआउट के साथ काफी डांस प्रैक्टिस भी करती हैं.
हाल ही में नोरा फतेही व्हाइट ड्रेस में मुंबई में स्पॉट हुईं. नोरा की फोटोज सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रही हैं. दरअसल, नोरा ने जो व्हाइट ड्रेस पहनी है, वह काफी रिवीलिंग है.
थाई हाई स्लिट के साथ कमर से एक रिंग के सहारे यह ड्रेस अटकी हुई है. ऊपर की ओर प्लंज नेकलाइन के साथ ब्रा बनी हुई है. इस लुक को नोरा ने व्हाइट हील्स के साथ कैरी किया है. साथ ही गोल्डन ईयररिंग्स पहने हैं. बालों को कंधे तक खुला रखा है.
ड्रेस बॉडी पर काफी फिटेड नजर आ रही है. इससे पता लगता है कि नोरा फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं और किसी भी दिन जिम जाने से परहेज नहीं करती हैं.
इसके साथ ही नोरा ने खुद का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह अपने दोस्त के साथ एक गाना गाती नजर आ रही हैं.
फैन्स को नोरा का यह लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है. वह लगातार कॉमेंट सेक्शन में जाकर उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "आप बीस्ट हैं, नोरा." एक और फैन ने लिखा, "मेरी क्वीन, नोरा फतेही. आप बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं."
बता दें कि नोरा फतेही को हाल ही में आई फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, शरद केलकर सहित अन्य कलाकारों ने काम किया है.
फिल्म 'भुज' में नोरा ने एक जासूस की भूमिका निभाई है. नोरा फतेही ने करियर की शुरुआत टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' से की थी. इसके बाद यह करियर में ऊंचाइंया छूती चली गईं. आज यह इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं.