scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मोतियों से बना नोरा फतेही का ब्लाउज, चर्चा में ट्रेडिशल लुक

नोरा फतेही
  • 1/8

एक्ट्रेस नोरा फतेही अपनी खूबसूरती और डांस के लिए सुर्ख‍ियों में बनी रहती हैं. अब पर्ल ब्लाउज और व्हाइट लहंगे में नोरा के लेटेस्ट लुक ने सोशल मीड‍िया पर धमाल मचा रखा है. इस ड्रेस में नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपने इस फोटोशूट का वीड‍ियो शेयर किया है. 

नोरा फतेही
  • 2/8

नोरा के लुक पर चर्चा करें तो नोरा ने पर्ल एंड क्रिस्टल से डिजाइन किया हुआ कॉलर्ड ब्लाउज पहना है. इसके साथ उन्होंने चिकनकारी लहंगा डाला है. 

नोरा फतेही
  • 3/8

अपने इस आउटफिट के साथ नोरा फतेही ने ओपन हेयर और डीप मरून लिपस्ट‍िक लगाया है. उनका यह एलिगेंट एंड ग्लैमरस लुक की हर जगह चर्चा है.

Advertisement
नोरा फतेही
  • 4/8

नोरा का यह आउटफिट फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया है. इस व्हाइट अटायर में नोरा फतेही बहुत ही सुंदर लग रही हैं. 

नोरा फतेही
  • 5/8

उन्होंने इस आउटफिट में अपना वीड‍ियो भी साझा किया है. इसमें वे अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. 

नोरा फतेही
  • 6/8

नोरा फतेही पहले भी अपने इस ब्यूटीफुल अंदाज से लोगों का ध्यान खींच चुकी हैं. फैंस हर बार उनकी और उनके कपड़ों की तारीफ करते हैं.

नोरा फतेही
  • 7/8

पिछले दिनों नोरा इंड‍ियाज बेस्ट डांसर रियलिटी शो में आईं थी. यहां वे मलाइका अरोड़ा के बदले कुछ समय के लिए थीं. कुछ ही दिनों में नोरा शो की जान बन गईं. उन्होंने शो के जर‍िए लोगों का खूब दिल जीता. 
 

नोरा फतेही
  • 8/8

वहीं फिल्मों की बात करें तो नोरा को पिछली बार फिल्म स्ट्रीट डांसर  3डी में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्मों में भुज-द प्राइड ऑफ इंड‍िया शामिल है. 
 

Advertisement
Advertisement